Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:54 Hrs(IST)
image
दुनिया


उ.कोरिया पर चर्चा के लिए अमेरिका का न्योता: माेर्गूलाेव

उ.कोरिया पर चर्चा के लिए अमेरिका का न्योता: माेर्गूलाेव

मास्को 21 अक्टूबर (वार्ता) रूस के उपविदेश मंत्री इगोर माेर्गूलाेव ने शनिवार को कहा कि उन्हें अमेरिका में कोरियाई प्रायद्वीप पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने इस बात की जानकारी दी।

श्री मोर्गूलाेव ने कहा,“ उत्तर कोरिया मामले के विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि स्टीव बिगन ने इस वर्ष के अंत में मुझे अमेरिका आने का न्योता दिया है। हमने बातचीत को लेकर अभी कोई समय तय नहीं किया है लेकिन मैंने न्योता स्वीकार कर लिया है। मैं समझता हूं कि निकट भविष्य में मेरे दौरे से कोरियाई प्रायद्वीप पर चर्चा जारी रहेगी।”

गौरतलब है कि सिंगापुर में 12 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच हुए ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक समझौता कर कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियार समाप्त करने की दिशा में काम करने और दोनों देशों के बीच शांति एवं समृद्धि की प्रतिबद्धता जतायी थी।

रवि

वार्ता

image