Monday, May 6 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अमेजन पर होम, किचन कैटेगरी में यूपी सबसे तेजी से बढता बाजार

अमेजन पर होम, किचन कैटेगरी में यूपी सबसे तेजी से बढता बाजार

लखनऊ 02 अप्रैल (वार्ता) आनलाइन बाजार की ओर ग्राहकों के तेजी से बढ़ते रुझान के बीच अमेजन डॉट इन ने मंगलवार को होम और किचन कैटेगरी में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि के साथ उत्‍तर प्रदेश में उल्‍लेखनीय प्रदर्शन की घोषणा की है।

अमेजन डॉट इन ने उत्‍तर प्रदेश में नए ग्राहकों की संख्‍या में भी दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है। अधिकांश नए ग्राहक टियर-2 और इससे नीचे के शहरों से जुड़ रहे हैं। कंपनी ने उत्‍तर प्रदेश को अमेजन डॉट इन के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक बताया है, राज्‍य से आने वाली कुल मांग में लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

लखनऊ के ग्राहक फर्नीचर, फ‍िटनेस प्रोडक्‍ट्स, बाथरूम प्रोडक्‍ट्स, डीआईवाई वॉल पेंट्स और प्रीमियम किचन एप्‍लाएंसेस की खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं। बिजली की बचत करने वाले एप्‍लाएंसेस, सोलर पैनल, पानी बचाने वाले वाटर प्‍यूरीफायर्स जैसे टिकाऊ उत्‍पादों के लिए भी लखनऊ में दो गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

अमेजन डॉट इन ने आज लखनऊ में एक दिवसीय कार्यक्रम के जरिये क्षेत्र की सफलता का जश्‍न मनाया। प्रदर्शनी में फर्नीचर, घर का जरूरी सामान, किचन एप्‍लाएंसेस, होम डेकोर और लाइटिंग, स्‍पोर्ट एंड फ‍िटनेस, ईवी और व्‍हीकल एक्‍सेसरीज, आउटडोर और गार्डेनिंग उत्‍पाद आदि का प्रदर्शन शामिल था।

इस अवसर पर टिप्‍पणी करते हुए, केएन श्रीकांत, डायरेक्‍टर, होम, किचन एंड आउटडोर्स, अमेजन इंडिया, ने कहा, “अमेजन डॉट इन के लिए उत्‍तर प्रदेश एक महत्‍वपूर्ण बाजार है और हम राज्‍य के सभी 70 जिलों और सभी सेवा योग्‍य पिनकोड पर डिलीवरी कर रहे हैं। राज्‍य के ग्राहकों से मिले प्‍यार का जश्‍न मनाने के लिए हम लखनऊ में अमेजन डॉट इन के होम एंड किचन एक्‍सपीरिएंस एरेना को पेश करते हुए काफी रोमांचित हैं। भारत के सबसे पसंदीदा मार्केटप्‍लेस के रूप में, हम एक असाधारण ग्राहक अनुभव और हमारे ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने वाले उत्‍पादों की विस्‍तृत श्रृंखला के माध्‍यम से 'हर मुस्‍कार की अपनी दुकान' उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होने कहा कि उपभोक्‍ताओं के लिए शॉपिंग सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए, अमेजन डॉट इन ने हाल ही में फैन, लाइटिंग, किचन और बाथ एक्‍सेसरीज के लिए भी अपनी इंस्‍टॉलेजशन सर्विस का विस्‍तार किया है। फैन, किचन एंड बाथ एक्‍सेसरीज, चेयर्स आदि पर इंस्‍टॉलेशन सर्विस पहले से ही उपलब्‍ध थी। इसके अलावा, भारत के सबसे पसंदीदा ऑनलाइन मार्केटप्‍लेस पर ईवी की उपलब्‍धता के कारण, उत्‍तर प्रदेश के ग्राहकों की ओर से हीरो विडा और बजाज चेतक जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वाहनों की मजबूत मांग देखी जा रही है।

प्रदीप

वार्ता

More News
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 सीटों के लिए प्रचार हुआ समाप्त

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 सीटों के लिए प्रचार हुआ समाप्त

05 May 2024 | 7:47 PM

लखनऊ 05 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 10 संसदीय सीटों पर चल रहा प्रचार अभियान रविवार को समाप्त हो गया।

see more..

----

05 May 2024 | 6:33 PM

see more..
ढाई लाख के नकली नोटों और नोट छापने के उपकरणों सहित चार शातिर गिरफ्तार

ढाई लाख के नकली नोटों और नोट छापने के उपकरणों सहित चार शातिर गिरफ्तार

05 May 2024 | 6:11 PM

झांसी 05 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में सीपरी बाजार थाना पुलिस और स्वाट टीम को नकली नोट छापने के काम में संलिप्त चार शातिर बदमाशों पर शिकंजा कसने में सफलता मिली है। इनके पास से ढाई लाख के जाली नोट और नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किये गये हैं।

see more..
संतकबीरनगर : कुआनो में नाव पलटी, दो बच्चों समेत तीन की डूबने से मौत

संतकबीरनगर : कुआनो में नाव पलटी, दो बच्चों समेत तीन की डूबने से मौत

05 May 2024 | 6:07 PM

संतकबीरनगर 05मई(वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा में रविवार को डोंगी नाव पलटने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी।

see more..
कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर शिवपाल यादव  ने प्रशासन को दी चेतावनी

कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर शिवपाल यादव ने प्रशासन को दी चेतावनी

05 May 2024 | 6:04 PM

बदायूं 05 मई (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को बदायूं में चुनाव प्रेक्षक से मिलकर पुलिस प्रशासन की निष्पक्षकता पर सवाल उठाये।

see more..
image