Saturday, May 4 2024 | Time 16:48 Hrs(IST)
image
खेल


उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

बोल्ट ने रियो में 2016 ओलंपिक खेलों में इतिहास रचा जब उन्होंने लगातार तीन ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए थे। उन्होंने बीजिंग में ओलंपिक खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर और 4गुणा100 मीटर, सभी विश्व रिकॉर्ड समय में जीत दर्ज की थी।

एम्बेसडर के रूप में बोल्ट इस आयोजन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह प्रतिष्ठित कलाकारों सीन पॉल और केस के साथ कार्यक्रम के आधिकारिक गान संगीत वीडियो के रिलीज में एक कैमियो उपस्थिति के साथ होगी। आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप मैचों में भी भाग लेंगे और अमेरिका में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे।

उसेन बोल्ट ने अपनी नई भूमिका के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “मैं आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनकर रोमांचित हूं। कैरेबियन से आने के कारण जहां क्रिकेट जीवन का एक हिस्सा है, इस खेल ने हमेशा एक विशेष स्थान रखा है।” उन्होंने कहा, “ मैं विश्व कप में वेस्टइंडीज मैचों में भाग लेने और विश्व स्तर पर क्रिकेट के विकास में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।”

उन्होंने कहा, “हालांकि मैं निश्चित रूप से विश्व कप में वेस्टइंडीज का समर्थन करूंगा, लेकिन इस खेल को अमेरिका में लाना क्रिकेट के लिए बड़ी बात है। यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल बाजार है।”

राम

वार्ता

More News
आईपीएल के 51वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 51वें मैच के बाद की अंक तालिका

03 May 2024 | 11:53 PM

मुम्बई 03 मई (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शुक्रवार को खेले गये 51वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई इंडियंस को 24 रनों से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई इंडियंस को 24 रनों से हराया

03 May 2024 | 11:37 PM

मुम्बई 03 मई (वार्ता) वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) रनों की शानदार पारियों उसके बाद मिचेल स्टार्क तथा अन्य की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 51वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को 18.5 ओवर में 145 रनों पर समेटते हुये 24 रन से जीत दर्ज की। कोलकाता की 10 मैचों में यह सातवीं जीत है।

see more..
टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहुंची शीर्ष पर

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहुंची शीर्ष पर

03 May 2024 | 10:08 PM

दुबई 03 मई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गई है। हालांकि भारत ने एकदिवसीय और टी-20 में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

see more..
image