Thursday, May 9 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रमों में होगी कटौती : डॉ0 शर्मा

उत्तर प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रमों में होगी कटौती : डॉ0 शर्मा

वाराणसी, 10 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सीबीसीई की तर्ज पर राज्य के स्कूली पाठक्रमों में कटौती की जाएगी।

डॉ0 शर्मा ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर वाराणसी के मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सीबीसीई की तर्ज पर राज्य के स्कूली पाठक्रमों में कटौती की जाएगी। पाठ्यक्रमों में कटौती करने से पहले हर पहलू पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। तमाम संबंधी पक्षों की राय लेने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा है। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया चल रही तथा जल्दी ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन कॉलेजों एवं विश्वविद्यालों में नामांकन के लिए परीक्षाएं की व्यवस्था पहले से चली आ थीं, वहां का प्रशासन कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न नई परिस्थियों के मद्देनज़र अंक नामांकन करने या ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं आयोजित करने या नहीं करने के बारे में खुद कोई फैसला ले सकता है।

बीरेंद्र भंडारी

वार्ता

image