Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:16 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा भोले का जलाभिषेक

वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा भोले का जलाभिषेक

वाराणसी 17 जुलाई (वार्ता) धार्मिक नगरी वाराणसी के प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्य शिवालयों में कड़ी सुरक्षा के बीच लाखों देशी-विदेशी श्रद्धालु सावन के दूसरे सोमवार पर आज भोले बाबा का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हमले, उत्तर प्रदेश विधान में विस्फोटक मिलने तथा लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना के मद्देजर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं तथा आला अधिकारी संवेदनशील स्थानों में मौजूद हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल की जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद हिंसक घटना को देखते हुए शिवालयों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर उन्हें विशेष तौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं। हालांकि इन घटनाओं की परवाह किये बगैर लाखों शिवभक्त कल रात से ही शिवालयों के बाहर कतारों में खड़े बाबा का जयकारा लगा रहे हैं तथा अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। हजारों की संख्या में शिवभक्त पूजा-अर्चना कर रहे हैं। बीरेन्द्र नरेन्द्र चौरसिया जारी वार्ता

There is no row at position 0.
image