Tuesday, Jan 14 2025 | Time 11:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

श्री गांधी के वायरल पत्र की क्षेत्र में चर्चा है। लिखे गए पत्र में भावुकता का पुट है और अपनेपन की चर्चा की गई है। उन्हाेने लिखा “ आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं, तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है। मुझे वो तीन साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है जो अपनी मां की उंगली पकड़कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था, उसे कहां पता था एक दिन यह धरती उसकी कर्मभूमि और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे।”

उन्होने लिखा “ मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे वर्षों पीलीभीत की महान जनता की सेवा करने का मौका मिला। महज एक सांसद के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी मेरी परवरिश और मेरे विकास में पीलीभीत से मिले आदर्श, सरलता और सहृदयता का बहुत बड़ा योगदान है। आपका प्रतिनिधि होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैंने हमेशा अपनी पूरी क्षमता से आपके हितों के लिए आवाज उठाई।

वरुण का पीलीभीत से प्रणामः कहा-मां की उंगली पकड़कर आया था, आपकी आवाज उठाता रहूंगा, भले ही कीमत चुकानी पड़े।”

वरुण में कहा “ एक सांसद के तौर पर मेरा कार्यकाल भले समाप्त हो रहा हो, पर पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता। सांसद के रूप में नहीं, तो बेटे के तौर पर सही, मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं और मेरे दरवाजे आपके लिए हमेशा पहले जैसे ही खुले रहेंगे।”

उन्होने कहा “ मैं राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाने आया था और आज आपसे यही आशीर्वाद मांगता हूं कि सदैव यह कार्य करता रहूं, भले ही उसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े। मेरा और पीलीभीत का रिश्ता प्रेम और विश्वास का है, जो किसी राजनीतिक गुणा-भाग से बहुत ऊपर है। मैं आपका था, हूं और रहूंगा।”

पीलीभीत बहेड़ी सीट से भाजपा ने 2024 के लिए वरुण का टिकट काट कर योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उतारा है। बुधवार को जितिन प्रसाद के नामांकन में वरुण शामिल नहीं हुए।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
लखनऊ और बांदा समेत यूपी के तमाम शहरों में बगैर हेल्मेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

लखनऊ और बांदा समेत यूपी के तमाम शहरों में बगैर हेल्मेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

14 Jan 2025 | 12:40 AM

लखनऊ/बांदा 13 जनवरी (वार्ता) सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता अभियान के तहत राजधानी लखनऊ और बांदा समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिला प्रशासन ने हेलमेट का प्रयोग न करने वाले बाइक सवारों को पेट्रोल पंप से पेट्रोल नहीं देने का आदेश जारी किया है।

see more..
शामली में भाकियू ने किया विरोध प्रदर्शन

शामली में भाकियू ने किया विरोध प्रदर्शन

13 Jan 2025 | 11:35 PM

शामली 13 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने केन्द्र सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुये सोमवार को प्रदर्शन किया और नई कृषि नीति के मसौदे की प्रतियां जलायीं।

see more..
ढोल,नगाड़ों, तीर-तलवार के साथ निकलेगी अखाड़ों की शोभायात्रा

ढोल,नगाड़ों, तीर-तलवार के साथ निकलेगी अखाड़ों की शोभायात्रा

13 Jan 2025 | 11:31 PM

महाकुम्भनगर 13 जनवरी (वार्ता) तीर्थराज प्रयागराज में सनातन आस्था के महापर्व महाकुम्भ का दिव्य भव्य शुभारंभ पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गई है। पौराणिक मान्यता के अनुसार महाकुम्भ का पहला अमृत स्नान कल मकर संक्रांति की तिथि पर विधि-विधान से होगा।

see more..
image