Thursday, May 9 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
राज्य


अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में करीब आठ करोड के वाहन जब्त

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में करीब आठ करोड के वाहन जब्त

बारां, 31 मार्च (वार्ता) राजस्थान के बारां में पुलिस ने पांच स्थानों पर दबिश देकर करीब 8 करोड़ रुपए कीमत के वाहन के साथ 4800 टन अवैध बजरी जब्त की गई। इस कार्रवाई में कुल तीन प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को व दबिश में 11 गैरसायल गिरफ्तार किये गए।

जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत कुजैड क्षेत्र के पास स्थित परवन नदी में अवैध खनन की सूचना पर गठित टीमों द्वारा गोपनीय तरीके से कार्रवाई करते हुए मायथा, आटोन, रिछन्दा, किरपुरिया व देवली में दबिश दी गई। इस दौरान पांच एलएनटी, दो जेसीबी मशीन, 15 छोटी-बड़ी नाव, 3 बजरी से भरे डम्पर, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, एक बोलेरो कैंपर, एक ट्रैक्टर एवं 8 बाइक जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मौके पर मिले अवैध रेत के ढेरों को माइनिंग व प्रशासन विभाग से निरीक्षण करवाया गया। जिस पर कुल 4800 टन अवैध बजरी जब्त की गई। इस संबंध में थाना अटरू पर तीन प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपी व 11 गैरसायल गिरफ्तार किए गए।

रामसिंह.अभय

वार्ता

image