Thursday, May 9 2024 | Time 02:25 Hrs(IST)
image
खेल


प्रणय की विजयी शुरूआत

प्रणय की विजयी शुरूआत

नानजिंग,30 जुलाई (वार्ता) ग्यारवीं वरीय भारत के स्टार शटलर एच एस प्रणय ने यहां विश्व बैडमिंटन चैपियनशिप में सोमवार को विजयी शुरूआत करते हुये दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि महिलाओं में ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल और पीवी सिंधू को पहले दौर में बाई मिली है।

प्रणय ने पुरूष एकल के पहले दौर में न्यूजीलैंड के अभिनव मनोता को लगातार गेमों में 21-12, 21-11 से मात्र 28 मिनट में हराकर जीत दर्ज कर ली। विश्व में 11वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी की 109वीं रैंकिंग के मनोता के खिलाफ यह करियर की पहली भिड़ंत थी।

प्रणय ने मनोता के खिलाफ 6-2 की बढ़त से शुरूआत की और 10-2 की बढ़त के बाद लगातार अंक लेकर 19-9 की बढ़त बनाई और आसानी से 21-12 से पहला गेम जीता। उन्होने पहले गेम में लगातार पांच अंक लिये और एक गेम अंक भी जीता। दूसरे गेम में भी 11वीं सीड खिलाड़ी ने एक गेम अंक जीता और 5-0 की बढ़त बनाई।

मनोता ने हालांकि एक समय इस अंतर को 9-7 से कम किया लेकिन प्रणय ने फिर एक समय लगातार पांच अंक लेकर 16-7 की मजबूत बढ़त बनाई और 21-11 से गेम और मैच जीता। भारतीय शटलर दूसरे दौर में 39वीं रैंकिंग के ब्राजीली खिलाड़ी येगोर कोएल्हो के खिलाफ खेलने उतरेंगे जिनके खिलाफ भी वह करियर में पहली बार खेलेंगे।

प्रीति

जारी वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

08 May 2024 | 10:08 PM

हैदराबाद 08 मई (वार्ता) आयुष बदोनी नाबाद (55) और निकोलस पूरन नाबाद (48) की पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image