Wednesday, May 8 2024 | Time 17:19 Hrs(IST)
image
खेल


धोनी के वीर सेमीफाइनल में

धोनी के वीर सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली,15 मार्च (वार्ता) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में झारखंड के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये विदर्भ को यहां पालम मैदान में बुधवार को 29 गेंद शेष रहते छह विकेट से पीटकर विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। झारखंड ने विदर्भ को 50 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद 45.1 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। धोनी की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का मतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी अपने गृह नगर रांची में गुरूवार से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट को देखने फिलहाल नहीं पहुंच पाएंगे। झारखंड का सेमीफाइनल पालम मैदान में ही 17 मार्च को खेला जाना है। झारखंड के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और विदर्भ की टीम को 50 ओवर खेलने के बावजूद 159 रन ही बनाने दिये। यह तो भला हो सातवें नंबर के बल्लेबाज रवि जांगिड़ का जिन्होंने 87 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत विदर्भ की अीम 159 रन तक पहुंच चुकी। जांगिड़ आठवें बल्लेबाज के रूप में 148 के स्कोर पर आउट हुये। नौवें नंबर के बल्लेबाज रजनीश गुरबानी ने 70 गेंदों में 22 रन बनाये जबकि गणेश सतीश ने 54 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया। मोनू कुमार ने 27 रन पर दो विकेट लिये, वरूण आरोन , राहुल शुक्ला , कौशल सिंह और शाहबाज नदीम को एक एक विकेट मिला। विदर्भ के तीन बल्लेबाज रन आउट हुये। लक्ष्य का पीछा करते हुये झारखंड ने अच्छी शुरूआत दी और प्रत्युष सिंह(33) तथा इशान किशन ने (35) ने पहले विकेट के लिये 68 रन जोड़े। कुमार देवव्रत और सौरभ तिवारी ने 17-17 रन बनाये। इशांक जग्गी ने नाबाद 41 और कप्तान धोनी ने नाबाद 18 रन बनाकर झारखंड को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। जग्गी ने 61 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि धोनी ने 27 गेंदों में एक चौका और एक छक्का मारा। रवि कुमार ठाकुर ने 25 रन पर दो विकेट लिये।

More News
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

07 May 2024 | 11:52 PM

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) अभिषेक पारेल (65) और जैक फ्रेजर-मक्गर्क (50) रनों की बेहतरीन पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 56वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स को 20 रन से हराकर अपनी छठीं जीत दर्ज करते हुए प्ले ऑफ की उम्मीद जिंदा रखा।

see more..
image