Friday, Apr 26 2024 | Time 13:57 Hrs(IST)
image
खेल


विराट, बुमराह, राहुल की वापसी, कार्तिक बाहर

विराट, बुमराह, राहुल की वापसी, कार्तिक बाहर

मुंबई, 15 फरवरी (वार्ता) महिलाओं पर एक चैट शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में टीम इंडिया से बाहर हुए बल्लेबाज लोकेश राहुल की भारतीय टीम में वापसी हो गई है लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का चयन किया और उन्होंने जो टीम चुनी है वह विश्व कप के मद्देनजर चुनी गई है। आस्ट्रेलिया का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरु होगा।

सीनियर खिलाड़ियों को कोई विश्राम नहीं दिया गया है और इस सीरीज में विराट कोहली भारत की कप्तानी संभालेंगे जबकि रोहित शर्मा उपकप्तान रहेंगे। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे से विश्राम पाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है।

विराट को आस्ट्रेलिया दौरे में आखिरी दोे वनडे मैचों और फिर न्यूजीलैंड दौरे से विश्राम दिया गया था। टीम घोषणा से एक दिन पहले रोहित को विश्राम दिए जाने की अटकलें लग रही थीं लेकिन वह दोनों सीरीज में खेलेंगे। चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एकदिवसीय टीम से बाहर किया है हालांकि वह ट्वंटी-20 टीम का हिस्सा हैं। महेंद्र सिंह धोनी के बैकअप के रुप में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत वनडे टीम में शामिल है। पंत टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते है।

राहुल को एक टीवी चैट शो में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर आस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया गया था। पांड्या फिर न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा बने जबकि राहुल को भारत ए टीम में शामिल किया गया। चयनकर्ताओं ने राहुल पर अपने भरोसे को कायम रखते हुए उन्हें दोनों सीरीज के लिए टीम में जगह दी है।

लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा का विश्व कप खेलने का सपना टूटता नजर आ रहा है। जडेजा को दोनों भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पायी है। जडेजा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा थे। तेज गेंदबाज उमेश यादव ट्वंटी-20 टीम का हिस्सा है लेकिन उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं मिल पायी है।

ऑलराउंडर विजय शंकर को ट्वंटी-20 और वनडे सीरीज दोनों में जगह मिली है। चयनकर्ताओं ने पहले दो वनडे और आखिरी तीन वनडे के लिए टीमें घोषित की हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पहले दो वनडे से विश्राम दिया गया है लेकिन आखिरी तीन वनडे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पांचों मैचों के लिए वनडे टीम में है।

तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को ट्वंटी-20 टीम और पहले दो वनडे में टीम में जगह मिली है। सिद्धार्थ आखिरी तीन वनडे में टीम का हिस्सा नहीं है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को ट्वंटी-20 टीम से बाहर रखा गया है लेकिन वह वनडे सीरीज में खेलेंगे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल दोनों सीरीज का हिस्सा होंगे। ट्वंटी-20 टीम में कुलदीप की जगह मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर मयंक मारकंडे लेंगे।

चयनकर्त्ताओं नेआस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए जो टीमें चुनी है वे विश्व कप के मद्देनजर चुनी गई है। इस सीरीज में चयनकर्त्ताओं ने अपने सभी सीनियर खिलाड़ियों को उतारा है जो विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे। चयनकर्त्ताओं ने लगातार मैच खेल रहे उपकप्तान रोहित को विश्राम देने की अटकलों को भी खारिज कर दिया है।

राहुल को वापस बुलाकर चयनकर्त्ताओं ने बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन को भी संकेत दे दिया है कि उन्हें अपनी फॉर्म में निरंतरता लानी होगी। इस सीरीज के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे का ना चुना जाना भी आश्चर्यजनक है जो भारत ए की तरफ से खेलते हुए लगातार रन बना रहे है। जडेजा की तरह रहाणे का भी विश्व कप खेलने का सपना टूट सकता है।

पंत ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और वह विश्व कप में धोनी के बाद भारत के दूसरे विकेटकीपर रहेंगे। फिनिशर की भूमिका निभाने वाले कार्तिक के लिए वनडे टीम से बाहर होना एक बड़ा झटका है और उनका भी विश्व कप सपना टूटता लगता है। पंत की तरह आलराउंडर विजय शंकर की छलांग हैरतअंगेज है और उनका विश्व कप का सपना पूरा हो सकता है।

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image