Monday, May 6 2024 | Time 14:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पहले चरण में राजग के पक्ष में हुआ मतदान: मोदी

पहले चरण में राजग के पक्ष में हुआ मतदान: मोदी

चिक्कबल्लापुर, 20 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि लोक सभा चुनाव के पहले चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विकसित भारत के पक्ष में मतदान हुआ है।

श्री मोदी ने कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण में बड़े पैमाने पर राजग के पक्ष में मतदान हुआ है, जिसने देश के उत्साह को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा, “पहले चरण के मतदान से देश का उत्साह बढ़ा है और मैं इस उत्साह को यहां भी देख सकता हूं। पहले चरण में मतदान राजग और विकसित भारत के पक्ष में हुआ है।”

विपक्षी गठबंधन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया समूह में नेतृत्व की कमी है और इसमें भविष्य के लिए दृष्टिकोण नहीं है और इसका इतिहास घोटालों से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा, “इंडिया समूह के पास वर्तमान में नेतृत्व और भविष्य के लिए दृष्टि का अभाव है और उनका इतिहास घोटालों से भरा है। चिक्काबल्लापुर और कोलार का संदेश स्पष्ट है, फिर एक बार मोदी सरकार।”

श्री मादी ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए लोगों से आशीर्वाद मांगा और उनके कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला, जिसमें मुफ्त राशन और स्वास्थ्य देखभाल का प्रावधान शामिल है, जो समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों के उत्थान के लिए उनके समर्पण को दर्शाता है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने शिक्षा और वित्तीय सहायता प्रदान करने में सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी/एसटी) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के सशक्तिकरण पर जोर दिया, जिससे पिछले दशक में लाखों लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं।

उन्होंने महिला सशक्तिकरण का उल्लेख करते हुए महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों और वित्तीय सहायता के विस्तार पर चर्चा की और कहा कि इसका लक्ष्य अधिक महिलाओं को वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है। उन्होंने नमो ड्रोन दीदी योजना की घोषणा की, जिसका उद्देश्य लड़कियों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण प्रदान करना है। एक ऐसे भविष्य की कल्पना करना जहां वे ड्रोन का उपयोग करके खेती में सहायता करें।

प्रधानमंत्री ने व्यापक विकास और विकास के लक्ष्य के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे में सुधार और पर्यटन विकसित करने के सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए लोगों से राजग से पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।

संतोष, उप्रेती

वार्ता

More News
बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान की तैयारियां पूरी

बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान की तैयारियां पूरी

06 May 2024 | 1:16 PM

कोलकाता, 06 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण में चार सीटों मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में मंगलवार को मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

see more..
'लू की स्थिति से निपटने के लिए मतदाताओं, मतदान कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था'

'लू की स्थिति से निपटने के लिए मतदाताओं, मतदान कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था'

06 May 2024 | 12:31 PM

कोलकाता, 06 मई (वार्ता) चुनाव आयोग ने लू की स्थिति से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के मतदान से पहले मतदान अधिकारियों को मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों (दृष्टिबाधित, बोलने और सुनने की विकलांगता) के लिए विशेष व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये हैं।

see more..
image