बिजनेसPosted at: Apr 26 2024 9:57PM वार्डविजर्ड इनोवेशंस का मुनाफा 3.97 करोड़ पर पहुंचा
वड़ोदरा, 26 अप्रैल (वार्ता) ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में 3.97 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 93.34 लाख रुपये रहा था।
कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजार को सूचित किया कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का सकल राजस्व 128.25 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के यह 50.75 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में सकल शुद्ध लाभ 13.43 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष के 8.85 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह से मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 321.62 करोड़ रुपये रहा है जबकि जबकि मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में यह 239.28 करोड़ रुपये रहा था।
शेखर
वार्ता