Thursday, May 2 2024 | Time 03:01 Hrs(IST)
image
खेल


हम जीत से अति उत्साहित नहीं : कोंस्टेनटाइन

हम जीत से अति उत्साहित नहीं : कोंस्टेनटाइन

अबुधाबी, 07 जनवरी (वार्ता) भारतीय फुटबाल टीम के प्रमुख कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने एएफसी एशियन कप के ओपनर में थाईलैंड के खिलाफ मिली जीत पर खुशी जताते हुये कहा है कि टीम इंडिया की निगाहें टूर्नामेंट पर लगी हैं और एक जीत से वह अति उत्साहित होकर अपनी लय नहीं खोएगी।

भारत ने यूएई में चल रहे एएफसी एशियन कप के ग्रुप ए के ओपनिंग मुकाबले में थाईलैंड को 4-1 से पराजित किया था। मैच के बाद भारतीय कोच कोंस्टेनटाइन ने कहा,“ हम जो भी मैच खेलते हैं उसे जीतने की कोशिश करते हैं। हम मैच में 4-1 या 5-1 की जीत की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। हमारे अभी दो मैच शेष हैं और हमें ग्रुप चरण से क्वालीफाई करने के लिये दो और अंकों की जरूरत है।”

उन्होंने कहा,“ हमने जब से क्वालीफाई किया है तब से हम कभी भी उत्साहित नहीं हुये हैं क्योंकि हमारा मुख्य लक्ष्य ग्रुप चरण से आगे बढ़ना है। हमारे लिये यह केवल एक मैच है। हम अगले दिन फिर से ट्रेनिंग करेंगे। हमने थाईलैंड के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया, हम एक युवा टीम हैं जिसमें अपार प्रतिभा है। लोगों को अब पता लगेगा कि हम क्या कर सकते हैं।”

भारत मैच में हाफटाइम तक 1-1 से बराबरी पर था लेकिन दूसरे हाफ में उसने तीन गोल कर विपक्षी टीम को चौंका दिया। कोंस्टेनटाइन ने कहा,“हमने हाथ आये मौकों को भुनाया, मुझे खुशी है कि हम मौकों को भुना पा रहे हैं। हमने पहले 15-20 मिनट में धीमी शुरूआत की थी, अहम यह है कि हम गोल न खाएं।”

 

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

01 May 2024 | 11:09 PM

चेन्नई 01 मई (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) और अजिंक्य रहाणे (29) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image