Thursday, May 9 2024 | Time 11:54 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे ने जुर्माने से 173 करोड़ रु राजस्‍व प्राप्‍त किया

पश्चिम रेलवे ने जुर्माने से 173 करोड़ रु राजस्‍व प्राप्‍त किया

अहमदाबाद, 08 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान गहन टिकट जांच अभियानों से जुर्माने के रूप में 173 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्‍व प्राप्‍त किया है।

जनसंपर्क विभाग द्वारा सोमवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मार्च 2024 के दौरान बिना बुक किये सामान के मामलों सहित 2.75 लाख बिना टिकट/अनियमित यात्रियों से 16.77 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गयी। इसके अलावा, मार्च महीने में पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड पर एक लाख से अधिक मामलों का पता लगाकर 4.80 करोड़ रुपये का जुर्माना प्राप्‍त किया। एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत यात्रा को रोकने के लिये नियमित औचक टिकट जांच अभियान चलाये जाते हैं। इन अभियानों के परिणामस्वरूप अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान लगभग 60,000 अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है और जुर्माने के रूप में 200 लाख रुपये वसूल किये गये, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

पश्चिम रेलवे पर सभी वैध यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवायें सुनिश्चित करने के लिये मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों, मेल/ एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिये लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्‍य अधिकारियों के पर्यवेक्षण में अत्यधिक अनुभवी टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल, 2023 से मार्च, 2024 तक

कई टिकट जांच अभियान चलाये गये, जिससे 173.89 करोड़ रुपये की प्राप्ति की गयी, जिसमें मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्‍त 46.90 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

उन्होंने आम जनता से हमेशा उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की है।

अनिल.श्रवण

वार्ता

image