Friday, Apr 26 2024 | Time 07:51 Hrs(IST)
image
खेल


जूनियर महिला एशिया कप जीतना मेरी पहली प्राथमिकता: इशिका

जूनियर महिला एशिया कप जीतना मेरी पहली प्राथमिकता: इशिका

ग्वालियर, 28 जुलाई (वार्ता) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी इशिका चौधरी ने कहा है कि वर्तमान समय में टीम के साथ जूनियर महिला एशिया कप जीतना उनकी पहली प्राथमिकता है।

20 वर्षीय इशिका ने 11 वर्ष की उम्र से हॉकी खेलना शुरू कर दिया था और मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी से स्नातक किया था। वह भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं और अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और परिवार को देती हैं।

इशिका की सफलता का सफर 2016 में शुरू हुआ जब वह मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी की सीनियर टीम के लिए चुनी गई थीं। इस टीम ने बेंगलुरु में 2016 में हुये छठे हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इशिका के बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें जूनियर हॉकी टीम में जगह दिलाई जिसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

वर्ष 2018 में तीसरे युवा ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली इशिका ने कहा, “जब मैं पीछे देखती हूं तो मुझे समझ में आता है कि सीनियर नेशनल्स के लिए मेरा चयन मेरे करियर का महत्वपूर्ण मोड़ था। इसने जूनियर भारतीय टीम में चुने जाने का मेरा रास्ता खोल दिया। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि 2017 में ऑस्ट्रेलियाई हॉकी लीग (महिला) में जूनियर टीम के लिए खेलना शुरू करने से लेकर अब तक मैं देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम रही हूं।”

इशिका 2019 में आयरलैंड में कैंडर फिट्जेराल्ड अंडर 21 फोर-नेशन्स टूर्नामेंट और ऑस्ट्रेलिया में 3-नेशन्स टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। वह 2018 में बेल्जियम में 6-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट में उपविजेता रही टीम का भी हिस्सा थीं। इशिका इन सफलताओं से खुश हैं और उन्होंने अपनी और टीम के लिए नये लक्ष्य तय किये हैं जिनमें आठवां जूनियर महिला एशिया कप जीतना प्रमुख है।

उन्होंने कहा, “किसी भी अन्य युवा की तरह मेरा सपना भारत के लिए खेलना और ओलंपिक में पदक हासिल करने समेत कई ट्रॉफियां जीतना है। इस समय मैं अपने इसी लक्ष्य पर केंद्रित हूं जो आठवां जूनियर महिला एशिया कप जीतना है और 2021 जूनियर महिला विश्व कप में हमारी जगह सुरक्षित करना है। मुझे लगता है कि उस जीत से यह पता चलेगा कि एक टीम के रूप में हमने कितना विकास किया है।”

प्रियंका राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image