Friday, Apr 26 2024 | Time 14:56 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


शिओमी ने पेश किया नया स्मार्टफोन रेडमी4

शिओमी ने पेश किया नया स्मार्टफोन रेडमी4

नयी दिल्ली 16 मई (वार्ता) स्मार्टफोन और स्मार्ट इलेक्ट्राॅनिक घरेलू उत्पाद बनाने वाली चीन की कंपनी शिओमी ने आज भारतीय बाजार में मेक इन इंडिया के तहत निर्मित 4100 एमएएच बैटरी वाला नया स्मार्टफोन रेडमी 4 लांच किया, जिसकी कीमत 6,999 रुपये से लेकर 10,999 रुपये तक है। शिओमी के उपाध्यक्ष एवं इंडिया प्रबंध निदेशक मनु जैन ने आज यहां इस नये स्मार्टफोन को भारत में लांच करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष पेश किये गये रेडमी थ्री एस का अपग्रेड वर्जन है। उन्होंने कहा कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 ओक्टा कोर प्रोसेसर और एंड्रायड 6.0 आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 13 एमपी का रियर और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसका स्क्रीन पांच इंच का है। इसके तीन वैरिएंट दो जीबी रैम और 17 जीबी रॉम, तीन जीबी रैम और 32 जीबी रॉम तथा चार जीबी रैम और 64 जीबी रॉम में उतारे किये गये हैं। दो जीबी वाले रेडमी 4 की कीमत 6,999 रुपये, तीन जीबी की कीमत 8,999 रुपये और चार जीबी की कीमत 10,999 रुपये है। उन्होंने कहा कि इसमें 4100 एमएएच की बैटरी है जो दो दिनों तक चलती है। इस मौके पर उन्होंने मी राउटर थ्री सी को भी भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की। इसकी कीमत 1,199 रुपये है। शेखर अर्चना वार्ता

There is no row at position 0.
image