Friday, Apr 26 2024 | Time 05:46 Hrs(IST)
image
भारत


युवा संगम के अनुभव ब्लॉग पर लिखकर साझा करें युवा : मोदी

युवा संगम के अनुभव ब्लॉग पर लिखकर साझा करें युवा : मोदी

नयी दिल्ली, 28 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को ताकत देने में काशी-तमिल संगमम, सौराष्ट्र-तमिल संगमम, काशी-तेलुगू संगमम की तरह युवा संगम को भी अनूठा प्रयास बताया और कहा कि इस संगम में भाग लेने वाले युवाओं को अपने अनुभव ब्लॉग पर लिखकर देशवासियों के साथ साझा करने चाहिए।

श्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' की 101वीं कड़ी में युवा संगम में शामिल हुए अरुणाचल प्रदेश के ग्यामर न्योकुम और बिहार की विशाखा सिंह से फोन पर बात की और कहा कि उन्होंने इस संगम में भाग लेकर जो विशेष अनुभव हासिल किए हैं उन्हें सबके साथ साझा करने के लिए ब्लॉग लिखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि युवा संगम अनूठा प्रयास है इसलिए सोचा कि इस बारे में विस्तार से उन्हीं युवाओं से बातचीत की जानी चाहिए जो इस अनूठे प्रयास का हिस्सा रहे हैं। श्री ग्यामर ने कहा कि वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र है और पहली बार राज्य से बाहर जाने का मौका मिला। उन्होंने बताया “मुझे राजस्थान के बड़े झील और जल संरक्षण को लेकर बहुत कुछ नया-नया सीखने को मिला। जो मुझे बिलकुल ही मालूम नहीं था।”

बिहार की विशाखा ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह सासाराम की निवासी हैं युवा संगम के बारे में उन्हें कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जानकारी मिली और उन्होंने तमिलनाडु की यात्रा का विकल्प चुना। इस कार्यक्रम में शामिल होने को विशाखा ने गौरवशाली क्षण बताया और कहा इस यात्रा में उन्हें तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति से परिचित होने का मौका मिला।

उन्होंने कहा “मैं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की दूसरी साल की छात्रा हूँ। तमिलनाडु मैं पहली बार गई। पूरी यात्रा मेरे लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन रही। एक-एक पड़ाव पर मैंने बहुत सीखा है। मैंने तमिलनाडु में जाके अच्छे दोस्त बनाए हैं। वहाँ की संस्कृति को अपनाया और वहाँ के लोगों से मिली लेकिन सबसे ज्यादा अच्छी चीज जो मुझे लगी वह है इसरो जाने का, हम डेलिगेशन में थे तो हमें इसरो जाने का मौका मिला। दूसरी बात सबसे अच्छी थी जब हम राजभवन में राज्यपाल जी से मिले। ये दो क्षण मेरे लिए महत्वपूर्ण थे। मुझे ऐसा लगता है कि जिस उम्र में हम हैं, ये दोनों मौके युवा संगम के ज़रिए मिले है। दोनों मौके मेरे लिए यादगार क्षण थे।”

श्री मोदी के तमिलनाडु में खानपान संबंधी सवाल पर विशाखा ने कहा “जैसे ही हम लोग पहुंचे तो हमें डोसा, इडली, सांभर, उत्तपम, वड़ा, उपमा ये सब सर्व किया गया था।वहाँ का खाना बहुत ही हेल्थी है औरबहुत ही ज्यादा टेस्टी भी है। हमारे नार्थ के खाने से बहुत ही ज्यादा अलग है तो मुझे वहाँ का खाना भी बहुत अच्छा लगा और वहाँ के लोग भी बहुत अच्छे लगे।”

प्रधानमंत्री ने ग्यामर और विशाखा को शुभकामनाएं दी और कहा कि युवा संगम में उन्होंने जो सीखा है, वो जीवनपर्यंत उनके साथ रहेगा। उन्होंने दोनों युवाओं से कहा कि वे इन अनुभवों को ब्लॉग लिखकर सबके साथ साझा करें।

अभिनव अशोक

वार्ता

More News
युवा कांग्रेस का 'इंडिया 300, भाजपा 150' अभियान शुरु

युवा कांग्रेस का 'इंडिया 300, भाजपा 150' अभियान शुरु

25 Apr 2024 | 10:21 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) युवा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए 'इंडिया 300, भाजपा 150' डिजिटल अभियान शुरू किया है।

see more..
मोदी ने जियोर्जियो को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी

मोदी ने जियोर्जियो को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी

25 Apr 2024 | 10:17 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से टेलीफोन पर बात की और इटली के स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

see more..
द्रौपदी भारत की महानायिका है: डॉ मानसिंह

द्रौपदी भारत की महानायिका है: डॉ मानसिंह

25 Apr 2024 | 9:34 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) राज्यसभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह ने कहा कि द्रौपदी 'भारत की महानायिका' हैं। उनका व्यक्तित्व बहुत ही विविधता से भरा है। एक तरफ उनमें दृढ़संकल्प है, अग्नि का तेज है, स्वाभिमान है, तो करुणा भी है।

see more..
image