Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:20 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


टीवीएस ने नयी अपाचे आरटीआर 160 लांच की

नयी दिल्ली 14 मार्च (वार्ता) दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने 160 सीसी की नयी मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 160-4वी आज भारतीय बाजार में उतारा।
कंपनी ने बताया कि यह बाइक फ्यूल इंजेक्टेड और कारब्यूरेटर संस्करणों में उपलब्ध है। फ्यूल इंजेक्टेड संस्करण को आरटीआर 160 एफआई 4वी नाम दिया गया है। इसमें 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला कूल क्वाइल्ड इंजन है। इसका इंजन 16.5 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। यह अधिकतम 14.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
नयी अपाचे की अधिकतम गति 114 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह पाँच सेकेंड से भी कम समय में शून्य से 60 किलोमीटर की गति पकड़ सकती है। इसका इंजन पाँच स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
अर्चना अजीत
वार्ता
There is no row at position 0.
image