Monday, May 6 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
image
चुनाव


अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदान हुआ

अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदान हुआ

अजमेर 26 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अजमेर लोकसभा क्षेत्र में पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया।

निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदान शुरु होने के बाद पहले चार घंटे में अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 24.43 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने अपने गांव देवास ( मसूदा ) में तथा भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ में अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी डा. भारती दीक्षित, विधायक अनिता भदेल ने भी अपना वोट किया।

उधर नसीराबाद के बलवंता गांव में पानी के मुद्दे पर ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार की खबर है, जहां प्रशासन द्वारा लोगों को मतदान के लिए समझाया जा रहा है।

सं जोरा

वार्ता

image