Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:15 Hrs(IST)
image
दुनिया


अल्जीरिया के पूर्व ऊर्जा मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

अल्जीयर्स, 24 अप्रैल (शिन्हुआ) अल्जीरिया की उच्चतम न्यायलय ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि अदालत के पास देश के पूर्व ऊर्जा मंत्री चाकिब खेलील के ऊपर लगे भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके खिलाफ मामले में विदेशी मुद्रा और पूंजी हस्तांतरण में नियमों का उल्लंघन और राज्य संचलित ऊर्जा समूह सोनट्रेच द्वारा दो अवैध अनुबंध करने का आरोप लगा है।
यह दूसरी बार है जब श्री खलील के खिलाफ मामल खुला है।
इससे पहले 2013 में स्थानीय और विदेशी मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया था कि जब श्री खलील ऊर्जा मंत्री थे तब इतालवी तेल कंपनी ईएनआई और सहायक कंपनी एसएआईपीईएम ने सोनट्रेच के साथ 14.6 बिलियन डॉलर के अनुबंध को सुरक्षित करने के लिए 256.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्र्वत दी थी।
इसी मामले में वर्ष 2013 में अल्जीरिया की अदालत ने 22 संदिग्धों में से नौ लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसमें श्री खलील, उनकी पत्नी और दो बेटों सहित पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद बेदजोई के भतीजे फरीद बेदजोई का नाम भी शामिल था।
श्री खलील ने 1999 से लेकर 2010 तक ऊर्जा विभाग संभाला था तथा उन्होंने 2001 से लेकर 2008 तक ओपीईसी की अध्यक्षता भी की थी।
शोभित
शिन्हुआ
More News
उत्तर इराक में गैस फिल्ड पर ड्रोन हमले में 4 की मौत

उत्तर इराक में गैस फिल्ड पर ड्रोन हमले में 4 की मौत

27 Apr 2024 | 9:09 AM

बगदाद, 27 अप्रैल (वार्ता) इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में एक गैस क्षेत्र पर ड्रोन हमले में शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई। हमले की क्षेत्रीय और संघीय अधिकारियों ने निंदा की है।

see more..
पश्चिमी अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरने से राजमार्ग बंद

पश्चिमी अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरने से राजमार्ग बंद

27 Apr 2024 | 9:06 AM

ह्यूस्टन, 27 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ)पश्चिमी अमेरिका में एरिज़ोना-न्यू मैक्सिको सीमा के पास गैसोलीन और प्रोपेन ले जा रही एक ट्रेन शुक्रवार दोपहर को पटरी से उतर गई जिससे एक प्रमुख ट्रकिंग मार्ग बंद हो गया। न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस (एनएमएसपी) ने यह जानकारी दी।

see more..
image