Monday, May 6 2024 | Time 12:27 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


आईएसी प्रमुख पाटिल ने पुणे लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया दाखिल

पुणे, 24 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के पुणे लोकसभा क्षेत्र से इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के अध्यक्ष हेमंत पाटिल ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
श्री पाटिल खिलाड़ियों के सवाल उठाने के मकसद से अपने समर्थकों के साथ क्रिकेटरों की वेशभूषा में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर पिछले 75 वर्षों में भारतीयों के लिए पर्याप्त काम नहीं करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा,“आज भी बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई की समस्या बनी हुई है। इन सवालों के बीच खिलाड़ियों के सवालों पर कोई ध्यान नहीं देता. इसलिए मैंने खास तौर पर खिलाड़ियों के सवालों को उठाने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।”
उन्होंने कहा और आश्वासन दिया कि यदि वह निर्वाचित हुए तो विभिन्न खेलों और खिलाड़ियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
श्री पाटिल को कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी के रवींद्र धांगेकर, महायुति के मुरलीधर मोहोल और वंचित बहुजन अघाड़ी के वसंत मोरे से चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
जांगिड़.संजय
वार्ता
More News
महाराष्ट्र में चुनाव प्रक्रिया का अवलोकन करेगा विदेशी प्रतिनिधिमंडल

महाराष्ट्र में चुनाव प्रक्रिया का अवलोकन करेगा विदेशी प्रतिनिधिमंडल

06 May 2024 | 10:58 AM

रायगढ़, 06 मई (वार्ता) भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने अन्य देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं भागीदारी के लिए इंटरनेशनल इलेक्शन विजीटर्स प्रोग्राम (आईईवीपी) का आयोजन किया है और इसी के तहत एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल 06 से 08 मई तक महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले में चुनाव प्रक्रिया का अवलोकन करेगा।

see more..
image