Friday, Apr 26 2024 | Time 05:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


आजादी के बाद से सभी चुनाव में मतदान कर चुके हैं नवी मियां

गोरखपुर 19 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में रविवार को 96 वर्षीय बुजुर्ग गुलाम नवी ने अपने परिवार के 17 सदस्यों के साथ वोट डाला।
गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा में स्थित मारवाड इन्टर कालेज मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे श्री नवी ने कहा कि वे इसके पहले 17 बार लोकसभा चुनाव में वोट डाल चुके हैं। बुजुर्ग मतदाता ने मतदान करने के बाद बताया कि वह आजादी की लडायी भी देख चुके हैं और पूर्व गोरक्षपीठाधीश्वर ब्रहमलीन महंत दिग्विजय नाथ, अवैद्यनाथ और वर्तमान पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक जीवन को भी देखा है।
उन्होंने कांग्रेस, भाजपा, सपा, बसपा, हिन्दू महासभा सभी के राजनेताओं को देखा है लेकिन वे आज के राजनीतिक माहौल से खिन्न है।
उन्होने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि मौजूदा राजनीतिज्ञों में न तो वह राष्ट्र प्रेम है और न ही समाजसेवा की वह भावना है। उन्होंने कहा कि अब उम्मीदवारों की जाति देखी जाती है और पहले काम देखा जाता था।
श्री नवी पेशे से अध्यापक रहे हैं और उनके अच्छे अध्यापन कार्य के लिए वर्ष 1987 में तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जेल सिंह द्वारा पुरस्कार भी मिल चुका है।
उदय प्रदीप
वार्ता
There is no row at position 0.
image