Friday, Apr 26 2024 | Time 16:07 Hrs(IST)
image
भारत


आतंकी फंडिंग मामला: दिल्ली से तीन गिरफ्तार, डेढ करोड रूपये बरामद-एनआईए

आतंकी फंडिंग मामला: दिल्ली से तीन गिरफ्तार, डेढ करोड रूपये बरामद-एनआईए

नयी दिल्ली 26 सितम्बर (वार्ता) आतंकी फंडिंग मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने राजधानी दिल्ली में तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक करोड 56 लाख रूपये की नकदी तथा 43 हजार नेपाली रूपये और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये हैं।

एनआईए के अनुसार उसने मंगलवार को राजधानी के दरियागंज , निजामुद्दीन और कूंचा घासीराम में छापेमारी कर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुडे संगठन फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) के आतंकी फंडिंग गिरोह का पर्दाफाश किया। छापेमारी के दौरान जांच एजेन्सी ने निजामुद्दीन निवासी 52 वर्षीय मोहम्मद सलमान, हवाला से जुड़े दरियागंज निवासी 62 वर्षीय मोहम्मद सलीम और हवाला का काम करने वाले श्रीनगर निवासी 34 वर्षीय सज्जाद अब्दुल वानी को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक करोड़ 56 लाख रूपये की नगदी, 43 हजार नेपाली रूपये, 14 मोबाइल फोन , पांच पेन ड्राइव और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये।

एनआईए को पता चला था कि दिल्ली में रहने वाले कुछ लोग हवाला के जरिये आतंक फंडिंग के लिए एफआईएफ से पैसे ले रहे हैं। इसके बाद उसने इस मामले में जुलाई में प्राथमिकी दर्ज की थी।

जांच के दौरान पता चला कि मोहम्मद सलमान दुबई स्थित एक पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में था जो एफआईएफ के उप प्रमुख से जुड़ा था। एफआईएफ लश्कर ए तैयबा का प्रमुख संगठन है जो हवाला के जरिये आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा मुहैया कराता है। यह संगठन लाहौर से काम करता है।

इस मामले से जुडे अन्य लोगों का पता लगाने और उनकी गिरफ्तारी के लिए एनआईए तत्परता से मामले की जांच में जुटी है।

संजीव सत्या

वार्ता

More News
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर एक बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर एक बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 2:27 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का एक बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा......

see more..
तेरह राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में 11 बजे तक मतदान

तेरह राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में 11 बजे तक मतदान

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के पहले चार घंटों (11 बजे तक) के दौरान त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 36.42 और महाराष्ट्र में सबसे कम 18.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की और कहा कि वह अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) लोगों के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है।

see more..
image