Monday, Apr 29 2024 | Time 23:53 Hrs(IST)
image
राज्य


आदित्य करोड़पति, मगर नहीं है वाहन

आदित्य करोड़पति, मगर नहीं है वाहन

बदायूं 16 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के पुत्र और पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी आदित्य यादव यूं तो करोड़ों की संपत्ति के मालिक है लेकिन उनके पास अपना कोई निजी वाहन नही हालांकि सुरक्षा के लिये उनके पास एक पिस्टल रहती है।

पर्यटन प्रबंधन में लखनऊ विश्वविद्यालय से परास्नातक आदित्य यादव ने नामांकन के दौरान दिए हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल संपत्ति 14 करोड़ 21 लाख 31 हजार 269 रुपये हैं जिसमे 11 करोड़ 79 लाख 10 हजार 169 रुपये की चल संपत्ति और दो करोड़ 42 लाख 21 हजार 100 रुपये की अचल संपत्ति है।

आदित्य के पास 9.093 एकड़ कृषि भूमि और 77 हजार 500 वर्ग फुट गैर कृषि भूमि उत्तराखंड में है। आदित्य को विरासत में कोई भी अचल संपत्ति नहीं मिली है। अचल संपत्ति को आदित्य ने स्वयं अर्जित किया है। उनके पास तीन लाख चार हजार 260 रुपये की नगदी है वहीं नौ लाख 74 हजार की बीमा पॉलिसी है। तीन लाख 85 हजार रुपये कीमत केजेवरात हैं लेकिन कोई भी निजी वाहन नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से आदित्य के पास एक पिस्टल है जिसकी कीमत दो लाख 86 हजार रुपयेहै। आदित्य के पास 78 हजार 400 रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन भी है।

पत्नी राजलक्ष्मी सिंह यादव के पास जेवरात ,शेयर और नकदी समेत 38,83262 रुपये की कुल संपत्ति है ।राजलक्ष्मी के पास केवल चल संपत्ति ही है जिसमे 10,88640 रुपये की ज्वैलरी और 78400 रुपये का एक मोबाइल भी शामिल है।

आदित्य यादव के पास दो करोड़ 30 लाख 91 हजार 305 रुपए का कर्ज है वहीं उनकी पत्नी के ऊपर भी छह लाख 22 हजार 176 रुपये को देनदारी है। बेटे शिवप्रताप सिंह यादव के पास 53,321रुपये बैंक में जमा है ।साथ ही इंडसइंड बैंक में दो लाख की एक एफडी भी है।

आदित्य यादव और उनकी पत्नी पर कोई भी मुकदमा नही है लेकिन आदित्य यादव पर आयकर विभाग आगरा में तीन लाख 62 हजार 582 रुपये का एक वाद लंबित है।

आदित्य यादव के आय के स्रोत रेम्युनरेशन,व्यापार और कंसल्टेंसी है जबकि पत्नी राजलक्ष्मी सिंह यादव रेम्यूनरेशन और व्यापार से आय अर्जित करती है।

रेम्युनरेशन मेहनताना ही होता है लेकिन इसको वेतन नही कह सकते है ।किसी व्यक्ति ,संस्था की किसी निश्चित वक़्त तक अपनी सेवाओं को देना और उसके बदले अर्जित धन को रेम्युनरेशन कहते है।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
लोकतंत्र और संविधान को बचाने का एकमात्र अवसर है यह चुनाव : राहुल

लोकतंत्र और संविधान को बचाने का एकमात्र अवसर है यह चुनाव : राहुल

29 Apr 2024 | 11:08 PM

बिलासपुर 29 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि 2024 का चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई ही नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने का एकमात्र अवसर है ।

see more..
image