Friday, Apr 26 2024 | Time 19:18 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आम लोगों के लिये 18 से 27 नवंबर तक खुला आईआईटीएफ

आम लोगों के लिये 18 से 27 नवंबर तक खुला आईआईटीएफ

नयी दिल्ली 18 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) रविवार 18 नवंबर से 27 नवंबर तक आम लोगों के लिये खुल गया है।

यह मेला सुबह साढे नौ बजे से शाम साढ़े सात बजे तक आम लोगों के लिये खुला रहेगा। प्रगति मैदान के गेट पर मेले के प्रवेश टिकट नहीं बिक रहे हैं। लोगों को पहले ही चुनिंदा 66 मेट्रो स्टेशनों या बुकिंगमाईशो डॉट कॉम पर टिकट खरीदने होंगे। इस बार पहले की तुलना में कम जगह में मेले का आयोजन हो रहा है इसीलिए प्रतिदिन करीब 25,000 टिकटों की ही बिक्री होगी।

वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग के लिये प्रवेश निशुल्क है लेकिन उनके साथ आने वाले व्यक्तियों को टिकट खरीदना होगा। शनिवार, रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन व्यस्कों का टिकट 120 रुपये का और बच्चों का 60 रुपये का होगा जबकि अन्य दिन इनकी कीमतें क्रमश: 60 रुपये और 40 रुपये होंगी।

इस साल गेट नंबर एक(भैंरो रोड) , गेट नंबर आठ (मथुरा रोड) और गेट नंबर 10 (प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन) से मेले में प्रवेश होगा। प्रगति मैदान के अंदर कोई पार्किंग सुविधा नही है। भैंरों रोड पर शुल्क देकर पार्किंग की जा सकती है। भैरों मंदिर पार्किंग से गेट नंबर एक के लिए शटर सेवा भी उपलब्ध है।

More News
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image