Friday, May 10 2024 | Time 08:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आयोग ने चामराजनगर सीट पर पुनर्मतदान का आदेश दिया

बेंगलुरु, 27 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक में चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ और उसके बाद मतदान के बहिष्कार की घटना को देखते हुए चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल को पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर मतदान हुआ था। इस दौरान इंडिगनट्टा गांव में मतदान केंद्र 146 में हुई तोड़फोड़ हुयी थी, जिसके मद्देनजर आयोग ने यह लिया है। ग्रामीणों के मतदान के बहिष्कार के कारण चुनाव आयोग को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत उक्त मतदान केंद्र पर 26 अप्रैल को आयोजित पिछले मतदान को "शून्य" घोषित करने के लिए प्रेरित किया।
चुनाव आयोग ने शनिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा, "22-चामराजनगर संसदीय क्षेत्र के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और जनरल ऑब्जर्वर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर और सभी भौतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखने के बाद आयोग लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत घोषणा करता है कि चामराजनगर जिले के अंतर्गत आने वाले 21-चामराजनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान केंद्र संख्या 146, सरकारी लोअर प्राइमरी स्कूल, इंडिगनाथ, 221-हनूर विधानसभा में हुए मतदान शून्य होगा।"
आदेश में कहा गया है कि रिटर्निंग ऑफिसर्स, 2023 के लिए हैंडबुक के अध्याय 13 में निहित आयोग के निर्देशों के अनुसार उक्त मतदान केंद्र पर नए सिरे से मतदान करने के लिए 29 अप्रैल की तारीख तय करता है और सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक का समय तय किया जाता है।''
चुनाव आयोग के अनुसार 88 निर्वाचन क्षेत्रों में एक साथ आयोजित संसदीय चुनावों के दूसरे चरण में शुक्रवार शाम सात बजे तक लगभग 60.96 प्रतिशत मतदान हुआ। चरण 2 के पूरा होने के साथ, आम चुनाव 2024 के लिए 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान संपन्न हो गया है। तीसरा चरण सात मई को निर्धारित है, जिसमें 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 94 निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे। नतीजे चार जून को घोषित होने की उम्मीद है.
संतोष
वार्ता
More News
सरमा ने जन समस्याओं का समाधान नहीं करने के लिए पटनायक की आलोचना की

सरमा ने जन समस्याओं का समाधान नहीं करने के लिए पटनायक की आलोचना की

09 May 2024 | 11:39 PM

भुवनेश्वर, 09 मई (वार्ता) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले 24 वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद मलकानगिरी के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करने के लिए गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की आलोचना की।

see more..
वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए समावेशी योजना तैयार करें वन विभाग: धामी

वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए समावेशी योजना तैयार करें वन विभाग: धामी

09 May 2024 | 11:37 PM

हल्द्वानी/काशीपुर/नैनीताल, 09 मई (वार्ता) कुमाऊं के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में पेयजल और वनाग्नि की घटनाओं की और कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग एक समावेशी प्लान तैयार करे।

see more..
कांग्रेस ने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं कर दी पार-भजनलाल

कांग्रेस ने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं कर दी पार-भजनलाल

09 May 2024 | 11:34 PM

वारंगल, 09 मई (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर देश को लूटने एवं बांटने का काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार कर दी हैं और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के किए गए अपमान को वारंगल की जनता भूली नहीं है।

see more..
image