Wednesday, May 1 2024 | Time 22:20 Hrs(IST)
image
दुनिया


इंडोनेशिया में सात संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

जकार्ता, 18 अप्रैल (वार्ता) इंडोनेशिया के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने पूर्वी प्रांत मध्य सुलावेसी में दो अलग-अलग अभियानों में सात संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
डेंसस 88 के असविन सिरेगर ने गुरुवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि सभी संदिग्धों का घरेलू चरमपंथी समूह जमाह इस्लामिया (जेआई) के साथ कथित संबंध था, जो इस्लामिक स्टेट से जुड़ा है। वर्ष 2002 के बाली बम विस्फोटों के पीछे जेआई का हाथ था, जिसमें बाली द्वीपसमूह के रिज़ॉर्ट द्वीप पर 200 से अधिक लोग मारे गये थे।
प्रवक्ता के अनुसार, इन संदिग्धों को पालू शहर और सिगी रीजेंसी में अलग-अलग गिरफ्तार किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद निरोधी दस्ते ने छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और लैपटॉप सहित अन्य सबूत बरामद किये।
श्रद्धा.संजय
वार्ता
image