Sunday, May 5 2024 | Time 07:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंडसइंड बैंक का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रमुख निजी बैंक इंडसइंड को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 2,349 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ, जो सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी की गुरुवार को जारी तिमाही रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।
वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,043 करोड़ रुपये था ।
बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष का वार्षिक शुद्ध लाभ 8,977 करोड़ रुपये था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 7,443 करोड़ रुपये की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है।
इन वित्तीय परिणामों में बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी, भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड (बीएफआईएल) के वित्तीय परिणाम भी शामिल है। फाइनेंशियल इंक्लूजन इस बैंक और इंडसइंड मार्केटिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के लिए बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) का काम करती है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 5,376 करोड़ रुपये रही, जो साल-दर-साल 15 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर दो प्रतिशत ऊंची है।
इकतीस मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिये शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 20,616 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष के 17,592 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष के अंत में उसकी सकल गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) और शुद्ध एनपीए का अनुपात क्रमशः 1.98 प्रतिशत और 0.59 प्रतिशत से घट कर 1.92 प्रतिशत और 0.57 प्रतिशत रहा।
मनोहर.श्रवण
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

04 May 2024 | 6:41 PM

नयी दिल्ली 04 मई (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image