Friday, May 10 2024 | Time 21:35 Hrs(IST)
image
दुनिया


इज़रायली सेना ने वेस्ट बैंक में दो फ़िलिस्तीनियों को मार गिराया

गाजा, 27 अप्रैल (वार्ता) उत्तरी वेस्ट बैंक में जेनिन शहर के पास इजरायली सेना ने दो फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी गई है।
फिलिस्तीनी और इजरायली सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि मारे गए लोगों की पहचान मुस्तफ़ा अबेद (21) और अहमद शवाहना (20) के तौर पर की गयी है। इस बीच इज़रायली सार्वजनिक प्रसारक केएएन ने बताया कि सेना बल ने एक कार से जेनिन में "सलेम" सैन्य चौकी की ओर गोलीबारी करने पर दो "आतंकवादियों" को मार गिराया।
रेडियो ने कहा कि सेना इकाई ने हमले में इस्तेमाल की गई एम-16 राइफल को जब्त कर लिया है। इस घटना में सैनिकों में से कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना वेस्ट बैंक में बढ़ते तनाव के बीच हुई, जिसमें इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनियों के बीच सशस्त्र टकराव हुआ। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इज़रायल ने पूरे वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में बमबारी और गोलीबारी कर 480 से अधिक फिलिस्तीनियों को मार डाला है।
संतोष,आशा
वार्ता
image