Wednesday, May 1 2024 | Time 06:32 Hrs(IST)
image
दुनिया


इजरायल ‘यहूदी अवकाश फसह’ तक ईरान पर हमला नहीं करेगा

यरुशलेम, 18 अप्रैल (वार्ता) ‘यहूदी अवकाश फसह’ तक इजरायल की ओर से ईरान पर जवाबी हमला शुरू करने की आशंका नहीं है।
वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने एबीसी न्यूज ब्रॉडकास्टर को बताया है कि यहूदी अवकाश फसह 22-30 अप्रैल तक मनाया जाता है। अधिकारी ने इस बात से इंकार नहीं किया कि योजनाएं ‘हमेशा बदल सकती हैं।’ उन्होंने कहा कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर और अन्य नेतृत्व अभी भी ‘उच्च चेतावनी की स्थिति’ में हैं, उनमें से कुछ अभी भी सुरक्षित घरों और भूमिगत सुविधाओं में हैं।
इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि शनिवार रात, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने इजरायली क्षेत्र पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों से हमले किये। दरअसल, अप्रैल की शुरुआत में सीरिया की राजधानी में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायल के हवाई हमले का जवाब था। आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि इजरायल ने सभी ड्रोन सहित ईरान द्वारा दागे गए 99 प्रतिशत हवाई लक्ष्यों को रोक दिया है।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर इजरायल ने ईरान पर जरा सा भी पलटवार किया तो उसे और तेज कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
श्रद्धा.संजय
वार्ता
image