Saturday, May 4 2024 | Time 05:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इरेडा का चौथी तिमाही का लाभ 33 प्रतिशत वृद्धि के साथ 337.38 करोड़ रुपये

इरेडा का चौथी तिमाही का लाभ 33 प्रतिशत वृद्धि के साथ  337.38 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (वार्ता) नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को कर्ज देने का कारोबार करने वाली सरकारी क्षेत्र की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी इरेडा ने इस वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में वार्षिक आधार पर 33 प्रतिशत वृद्धि के साथ 337.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी का वार्षिक लाभ भी 44.83 प्रतिशत के उछाल के साथ 1252.23 करोड़ रुपये के अब तक के रिकार्ड स्तर पर रहा।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में इन परिणामों को उल्लेखनीय बताया है।

इरेडा की ओर से शनिवार को जारी तिमाही वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2024 की तिमाही में कंपनी का कर पूर्व लाभ सालाना आधार पर 66.33 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 479.67 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 288.38 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 33.03 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 337.38 करोड़ रुपये का लाभ दिखाया है। वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 253.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

इरेडा ने मार्च, 2024 की तिमाही में 23,407.57 करोड़ रुपये के कर्ज स्वीकृत किए जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 11,796.95 करोड़ रुपये की तुलान में 98.42 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान उसका कर्ज वितरण 13.98 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,869.35 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष के अंत में इरेडा का एनपीए (वसूली में अवरुद्ध कर्ज) का अनुपात एक साल पहले के 1.66 प्रतिशत से घट कर 0.99 प्रतिशत पर आ गया।

वित्त वर्ष के अंत में कंपनी के ऋण खातों का आकार 59,698.11 करोड़ रुपये था जो एक साल पहले के 47,052.52 करोड़ रुपये से 26.81 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,685.24 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ दर्ज किया था जो एक साल पहले के 1,139.25 करोड़ रुपए से 47.93 प्रतिशत अधिक है। वर्ष के दौरान कर पश्चात लाभ 1,252.23 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले के 864.63 करोड़ रुपये से 44.83 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने 2023-24 के दौरान 37,353.68 करोड़ रुपये के कर्ज स्वीकृत किए तथा 25,089.04 करोड़ रुपये के कर्ज वितरित किए। सालाना आधार पर इनमें क्रमश: 14.63 प्रतिशत और 15.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

इरेडा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने इन परिणामों को उल्लेखनीय बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों को अपनाने में तेजी लाने के लिए दृढ़ता के साथ प्रतिबद्धता है। उन्होंने इसे निवेशकों और हितधारकों के लिए आगे के अधिक अच्छे रुझान का संकेत बताया है।

मनोहर, उप्रेती

वार्ता

More News
फोनपे ने नेपाल में किया यूपीआई आधारित सेवाएँ का प्रदर्शन

फोनपे ने नेपाल में किया यूपीआई आधारित सेवाएँ का प्रदर्शन

03 May 2024 | 9:05 PM

नयी दिल्ली 03 मई, (वार्ता) फोनपे ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर आधारित अपनी सेवाओं का प्रदर्शन किया।

see more..
उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने कैरोल फर्टाडो को कार्यकारी निदेशक बनाया

उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने कैरोल फर्टाडो को कार्यकारी निदेशक बनाया

03 May 2024 | 8:58 PM

बेंगलुरु, 03 मई, (वार्ता) उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने तीन साल की अवधि के लिये सुश्री कैरोल फर्टाडो को अपना कार्यकारी निदेशक बनाने की घोषणा की है।

see more..
रुपया सात पैसे मजबूत

रुपया सात पैसे मजबूत

03 May 2024 | 8:49 PM

मुंबई 03 मई (वार्ता) अमेरिका में इस वर्ष अप्रैल में रोजगार की वृद्धि दर सुस्त रहने से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे मजबूत होकर 83.40 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
बायर ज़ाइडस फार्मा में शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी बायन ने किया अधिग्रहण

बायर ज़ाइडस फार्मा में शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी बायन ने किया अधिग्रहण

03 May 2024 | 6:42 PM

नयी दिल्ली 03 मई (वार्ता) बायर फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड और ज़ाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने अपने संयुक्त उद्यम बायर ज़ाइडस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (बीजेडपीपीएल) में जाइडस लाइफसाइंसेज की शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी बायर ने अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

see more..
पियाजियो इंडिया ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर के लिए पेश किया ‘बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल’

पियाजियो इंडिया ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर के लिए पेश किया ‘बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल’

03 May 2024 | 6:36 PM

नयी दिल्ली 03 मई (वार्ता) पियाजियो ग्रुप की सहायक कंपनी और छोटे वाणिज्यिक वाहनों एवं इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के निर्माता पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने अपने आपे इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए “बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल” की घोषणा की है।

see more..
image