Friday, Apr 26 2024 | Time 19:32 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इस्पात मंत्री सिंधिया का उद्योगों से सलाहकार समितियों की बैठकों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान

इस्पात मंत्री सिंधिया का उद्योगों से सलाहकार समितियों की  बैठकों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान

नयी दिल्ली, 09 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने एकीकृत इस्पात संयंत्रों और माध्यमिक इस्पात उद्योग के लिए गठित सलाहकार समितियों की पहली बैठकों में उद्योग जगत को पूरी सक्रियता से ऐसी बैठकों भाग लेने का सुझाव दिया है और कहा है कि इन बैठकों का आयोजन उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुसार किया जाएगा।

मंत्रालय ने एकीकृत इस्पात संयंत्रों और माध्यमिक इस्पात उद्योगों के लिए दो सलाहकार समितियों का गठन किया है। श्री संधिया ने सोमवार को नयी दिल्ली में इन समितियों की बैठक की अध्यक्षता की। श्री सिंधिया के पास उड्डयन मंत्रालय के अलवा इस्पात मंत्रालय का भी कार्यभार है।

कल की बैठक में इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी उपस्थित थे। इन समितियों में इस्पात उद्योग, संघ के प्रख्यात सदस्य, शिक्षाविद, सरकार के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी इन समितियों के सदस्य हैं।श्री सिंधिया ने उद्योग जगत से सलाहकार समितियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया और कहा कि इनकी बैठकों का चक्र इस क्षेत्र के सामान्य मुद्दों को हल करने के लिए उद्योग की इच्छा पर निर्भर करेगा।

समिति के सदस्यों ने श्री सिंधिया का धन्यवाद करते हुए समितियों के गठन के विचार का स्वागत किया और इस क्षेत्र के मजबूत विकास और राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इस्पात मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक इस पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ये समितियां इस्पात क्षेत्र से संबंधित महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी। बैठक में श्री सिंधिया ने जोर दिया कि सरकार का मंत्र है कि निर्णय प्रक्रिया में हितधारकों की सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि इस उद्योग का संबंध लॉजिस्टिक्स सुविधाओं, कोयला और खान, राज्य सरकार सहित विभिन्न क्षेत्रों के साथ व्यापक तौर पर जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि सलाहकार समितियों के गठन का उद्देश्य हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना और सीधे हितधारकों से कार्रवाई की संभावित प्रक्रिया सुनिश्चित करना है, जो इस्पात क्षेत्र की सफलता सुनिश्चित करेगा।

बयान के अनुसार दोनों सलाहकार समितियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाने वाले मुद्दों को चिन्हित किया गया।

श्री सिंधिया ने उद्योग जगत से सलाहकार समितियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया और कहा कि इनकी बैठकों का चक्र इस क्षेत्र के सामान्य मुद्दों को हल करने के लिए उद्योग की इच्छा पर निर्भर करेगा।

समिति के सदस्यों ने श्री सिंधिया का धन्यवाद करते हुए समितियों के गठन के विचार का स्वागत किया और इस क्षेत्र के मजबूत विकास और राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

मनोहर,आशा

वार्ता

More News
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image