Tuesday, May 7 2024 | Time 03:02 Hrs(IST)
image
चुनाव


इस बार का चुनाव विकसित भारत बनाने का संकल्प का चुनाव-शेखावत

इस बार का चुनाव विकसित भारत बनाने का संकल्प का चुनाव-शेखावत

जोधपुर 26 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शुक्रवार को यहां अपने मताधिकार का उपयोग किया।

श्री शेखावत ने जोधपुर में यहां अपने परिवार के साथ अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार मतदान में जिस तरह लोग उत्साह के साथ घरों से निकले हैं उससे लग रहा है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने इस बार के चुनाव को विकसित भारत बनाने का संकल्प का चुनाव बताते हुए कहा कि भाजपा निरंतर विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश में गरीब कल्याण योजना को संपूर्णता एवं समग्रता के साथ उतारकर देश में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि इस दौरान देश की सीमाओं को सुरक्षित करने सहित कई काम किए गए जिससे देश की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत कमजोर देश हैं के भाव उत्पन्न हो चुके थे। लेकिन अब हम 140 करोड़ देशवासियों को साथ लेकर कदमताल कर रहे हैं।

जोरा

वार्ता

image