Thursday, May 2 2024 | Time 09:36 Hrs(IST)
image
चुनाव


उत्तराखंड में अपराह्न एक बजे तक 37.33 फीसदी मतदान

उत्तराखंड में अपराह्न एक बजे तक 37.33 फीसदी मतदान

देहरादून, 19, अप्रैल  (वार्ता)उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के लिए अपराह्न एक बजे तक कुल 37.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, अपराह्न 1 बजे तक टिहरी लोस क्षेत्र में 35.29 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि पिछले लोस चुनावों में इस कालावधि में 30.10 प्रतिशत मतदान हुआ था। पौड़ी गढ़वाल में अभी तक कुल 36.61 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि विगत चुनाव में यह प्रतिशत 37.13 था। अल्मोडा, पिथौरागढ़ लोस सीट पर 32.6 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जबकि पिछले चुनाव में यह 31.28 प्रतिशत था।

नैनीताल, उधमसिंह नगर सीट पर अभी तक महज 40.46 फीसदी मत पड़े हैं, जबकि पूर्व में इसी अवधि में 43.35 फीसदी मतदान हुआ था। हरिद्वार क्षेत्र में 39.41 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि वर्ष 2019 में शुरुआती दो घंटे में 39.59 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सुमिताभ.साहू

वार्ता

image