Thursday, May 2 2024 | Time 05:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में सुबह नौ बजे तक 10.54 फीसदी मतदान

देहरादून, 19, अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड की पांच लोक सभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और पहले दो घंटों में नौ बजे तक कुल 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। नैनीताल सीट को छोड़कर अन्य चार सीटों में मतदान प्रतिशत 2019 की तुलना में अधिक हुआ है।
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के अनुसार सुबह नौ बजे तक टिहरी लोस क्षेत्र में 10.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि पिछले लोस चुनावों में इस कालावधि में 9.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। पौड़ी गढ़वाल में अभी तक 9.46 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि विगत चुनाव में यह प्रतिष्ट 9.05 प्रतिशत था। अल्मोडा, पिथौरागढ़ लोस सीट पर 10.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जबकि पिछले चुनाव में यह 9.75 प्रतिशत था। नैनीताल, उधमसिंह नगर सीट पर अभी तक महज 09.83 फीसदी मत पड़े हैं, जबकि पूर्व में इसी अवधि में 13.16 फीसदी मतदान हुआ था। हरिद्वार क्षेत्र में 12.49 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2019 में शुरुआती दो घंटे में 11.96 प्रतिशत मतदान हुआ था।
सुमिताभ, उप्रेती
वार्ता
More News
सीबीआई की ऐप-आधारित धोखाधड़ी निवेश योजना के खिलाफ 10 राज्यों में छापेमारी

सीबीआई की ऐप-आधारित धोखाधड़ी निवेश योजना के खिलाफ 10 राज्यों में छापेमारी

01 May 2024 | 8:49 PM

चेन्नई, 01 मई (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को ऐप-आधारित कथित धोखाधड़ी वाली निवेश योजना से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 30 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे।

see more..
image