Saturday, May 4 2024 | Time 10:45 Hrs(IST)
image
राज्य


उन्नाव में बस पलटने से 32 यात्री घायल

उन्नाव में बस पलटने से 32 यात्री घायल

उन्‍नाव 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्‍या 251 पर सबली खेड़ा गांव के पास शनिवार सुबह मिनी बस पलटने से 32 यात्री घायल हो गये।

बस के पलटने की सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपिडा की टीम ने रेस्‍क्‍यू करके सभी सवार 32 लोगों को बाहर निकवाकर बांगरमऊ सीएचसी पहुंचवाया। जहां से बस में सवार घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद जिलाअस्‍पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। यहां से एक को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अ‍रविंद कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 7 बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा एक्‍सप्रेसवे के किलोमीटर संख्‍या 251 पर पर मिनी बस पलटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पहुंची पुलिस और यूपिडा द्वारा रेस्‍क्‍यू करके सभी 32 सवारियों जिनमें 7 बच्‍चे थे को बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया गया था। बताया कि बच्‍चे सभी सुरक्षित हैं। घायलों को प्राथमिक उपचाार दिलाने के बाद जिला अस्‍पताल भेजा गया है।

उन्होने बताया कि गंभीर घायल को लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। बताया कि पलटने वाली बस गुड़गांव से जौनपुर शादी में लोगों को लेकर जा रह थी। घटना के संदर्भ में बताया कि सवारियों से जो इनपुट मिले है उसके मुताबिक बस चालक को झपकी आ जाने से वह बस से अपना संतुलन खो बैठा जिससे बस पलट गयी।

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के साथ ही घायलों परिजनों को घटना के संदर्भ में जानकारी भेजी है।

यात्रियों के अनुसार हरियाणा राज्य के रहले वाले रोहित पुत्र बलवंत जो वर्तमान में गुड़गांव में रहकर नौकरी करता है। इनका विवाह जौनपुर में तय हुआ था। शनिवार को 32 लोगों के साथ बारात लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते से जौनपुर जा रहा था। उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के किलोमीटर 251 के पास बस चालक को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

उन्होने बताया कि घायलों में दिव्यांशु पुत्र राकेश निवासी जंजौली खरसेरा, रंजीत पुत्र महावीर, ज्योति पत्नी मनोज निवासी सोनीपत, पिंकी पत्नी निजाम बवाना दिल्ली, जुगेन्‍द्र पुत्र अनूप सिंह सोनीपत, रोहतास पुत्र रामदीन सोनीपत, मनोज पुत्र रणधीर सिंह बहादुरगढ, सागर पुत्र दलबीर, सोनिया पत्नी वीरेन्‍द्र, ममता पल्नी प्रदीप जिंजौल सोनीपत, ज्योति पत्नी प्रदीप, साइले पुत्र जयबीर गुड़गांव, प्रदीप, निशा पुत्री जगवेन्‍द्र, राकेश, अनूप सिंह, गिरीश पुत्र जागेश्वर, नीरज पुत्र जीत सिंह दिल्ली, रविंदर पुत्र महिपाल, सोनू पुत्र राकेश भिवानी शामिल हैं।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
योगी आदित्यनाथ आज गुुना संसदीय क्षेत्र में करेंगे सभा

योगी आदित्यनाथ आज गुुना संसदीय क्षेत्र में करेंगे सभा

04 May 2024 | 10:06 AM

गुना, 04 मई (वार्ता) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मध्यप्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
वाहनचालक गैरकानूनी हरकत के कारण गिरफ्तार

वाहनचालक गैरकानूनी हरकत के कारण गिरफ्तार

04 May 2024 | 9:48 AM

भोपाल, 04 मई (वार्ता) वाहन चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार और एक आरक्षक के कार के बोनट पर बैठे होने के बावजूद कार चलाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

see more..
image