Sunday, May 5 2024 | Time 05:19 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की जमा,अग्रिम में तिमाही-दर-तिमाही नौ प्रतिशत वृद्धि

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की जमा,अग्रिम में तिमाही-दर-तिमाही नौ प्रतिशत वृद्धि

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) छोटे कर्ज देने वाले एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है जो तिमाही आधार पर लाभ में 14 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है।

बैंक की गुरुवार को जारी तिमाही रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसके जमा और अग्रिम (ऋण) कारोबार में तीसरी तिमाही की तुलना में नौ प्रतिशत की

वृद्धि दर्ज की गयी।

बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिये शेयरधारकों को प्रतिशेयर एक रुपये की दर से लाभांश देने की सिफारिश की है।

बैंक ने कहा कि मजबूत परिचालन के माध्यम से उसने 31 मार्च, 2024 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष में जमा में वार्षिक 26 प्रतिशत और ऋण कारोबार में वार्षिक 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

वित्त वर्ष 2024 के अंत में बैंक के सकल अवरुद्ध अग्रिमों ( जीएनपीए ) का अनुपात घटकर 1.67 प्रतिशत पर रहा। वर्ष के दौरान इसकी परिसम्पत्ति पर प्रतिफल दर (आरओए) 1.6 प्रतिशत और लाभ-शेयर पूंजी (अनुपात ) आरओई 13.5 प्रतिशत रहा।

बैंक ने कहा है कि बैंक अपनी जमा-आधारित परिसंपत्ति वृद्धि की रणनीति को जारी रखेगा और फिनकेयर एसएफबी के अधिग्रहण के बाद उसके कारोबार का पैमाना बढ़ेगा तथा उसमें और दक्षता आयेगी। दोनों का विलय 01 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गया है।

वित्त वर्ष’24 की चौथी तिमाही में बैंक ने प्रावधानों से पहले 664 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ (पीपीओपी) दर्ज किया 16 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय वार्षिक आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,337 करोड़ रुपये रही।

बैंक ने गत 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में असाधारण मदों को छोड़कर वार्षिक आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

बैँक की कुल जमा तिमाही दर तिमाही आधार पर नौ प्रतिशत तथा वार्षिक आधार पर 26 प्रतिशत बढ़ कर 31 मार्च 2024 को 87,182 करोड़ रुपये थी।

बैंक के चालू खाता जमा में 39% वार्षिक वृद्धि के साथ कासा (चालू खाता बचत खाता ) तिमाही आधार पर जमा 10 प्रतिशत बढ़ कर 29,126 करोड़ रुपये रही।

इसका चालू ते बचत खाते की जमा (कासा) का अनुपात 33 प्रतिशत और कासा और खुदरा सावधि जमा का अनुपात 64 प्रतिशत रहा।

बैंक के सकल अग्रिम कारोबार में आधार पर 25 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्ध दर्ज की गयी। वर्ष के अंत में सकल कर्ज कारोबार 73,999 करोड़ रुपये था।

बैंक ने बतायाक उसके जारी कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 9.6 लाख से अधिक हो गयी है जिनमें 98 प्रतिशत सक्रिय हैं ।

विज्ञप्ति में कहा गयाहै कि वित्त वर्ष’24 के चौथे तिहमी के दौरान प्राप्त नए ग्राहकों में से 47 प्रतिशत डिजिटल उत्पादों और चैनलों के माध्यम से प्राप्त किये गये थे। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के उसके साथ विलय से उसका कुल ग्राहक आधार बढ़कर 1.1 करोड़ हो

गया है।

मनोहर.श्रवण

वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

04 May 2024 | 6:41 PM

नयी दिल्ली 04 मई (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image