Saturday, May 4 2024 | Time 03:07 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एसीबी ने रिश्वत के तीन आरोपी गिरफ्तार किये

चंडीगढ़ 23 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा फरीदाबाद भ्रष्टाचार निरोधक (एसीबी) ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को आबकारी एवं कराधान विभाग में तैनात ईटीओ भूषण कुमार, सेवादार मनोज तथा निजी व्यक्ति इंद्रजीत उर्फ चुन्नीलाल को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी मनोज कुमार को पांच लाख 20 हज़ार रु की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार
किया गया। इस मामले में आरोपियों से कुल 10 लाख 84 हजार रुपए की राशि की रिकवरी की गयी है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी को शिकायत प्राप्त हुयी थी, सेवादार मनोज द्वारा छह लाख 80 हज़ार रु की रिश्वत की मांग निजी व्यक्ति इंद्रजीत के माध्यम से ईटीओ भूषण कुमार के कहने पर की जा रही है। भूषण कुमार द्वारा शिकायतकर्ता पर निजी वाहन में इलेक्ट्रिक मोटर को जब्त कर लगाये गये जुर्माने को कम करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।
विजय.श्रवण
वार्ता
image