Monday, May 6 2024 | Time 08:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ऑनलाइन इन्वेस्ट ट्रेडिंग के नाम पर 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी

श्रीगंगानगर 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के हनुमानगढ़ में ऑनलाइन इन्वेस्ट ट्रेडिंग में
निवेश करने के नाम पर लगभग 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी किये जाने का एक बड़ा मामला सामने आया है।
शातिर ठग ने शिकार बने व्यक्ति को उसके कॉलेज के एक दोस्त की पुरानी फोटो टेलीग्राम एप पर लगाकर धोखा दिया। ठगी के शिकार हुये शख्स द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर साइबर थाने में अज्ञात व्यक्ति पर 94 लाख 70 हजार 300 रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दर्ज किया गया है, जिसकी जांच उपाधीक्षक अरुण कुमार द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गांव पक्का सहारन निवासी सुनील कुमार जाट द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर पांच फरवरी से पांच मार्च के दौरान एक व्यक्ति पर ठगी करने के आरोप में धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image