Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


ओडिशा में तीसरे चरण के चुनाव में 134 उम्मीदवारों के खिलाफ आपधराधिक मामले

भुवनेश्वर 20 अप्रैल (वार्ता) आडिशा में 23 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के चुनावों में लोकसभा की छह सीटों और विधान सभा की 42 सीटों के लिए चुनावी समर में उतरे 417 प्रत्याशियों में से 134 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 354 उम्मीदवारों में से 119 उम्मीदवारों (34 प्रतिशत) और लोक सभा के 60 में से 15 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
राज्य चुनाव निगरानी संयोजक रंजन कुमार मोहंती ने कहा कि विधान सभा के 101 (29 प्रतिशत) और लोकसभा 10 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मामले हैं।
विधान सभा चुनाव में प्रमुख पार्टियों में बीजू जनता दल (बीजद) के 42 उम्मीदवारों में से 20 (48 प्रतिशत), भाजपा के 42 उम्मीदवारों में से 30 (71 प्रतिशत), कांग्रेस के 41 उम्मीदवारों में से 19 (46 प्रतिशत) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 30 उम्मीदवारों में से पांच (17 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
लोकसभा चुनाव में भाजपा के चार ,कांग्रेस के दो और बहुजन समाजपार्टी तथा बीजू जनता दल के एक-एक उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामला है।
आशा, नीरज
वार्ता
There is no row at position 0.
image