Friday, May 3 2024 | Time 13:13 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद संसदीय सीट पर संदीपन भुमरे, चंद्रकांत खैरे के बीच भिड़ंत

छत्रपति संभाजीनगर, 20 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में औरंगाबाद संसदीय सीट पर आगामी 13 मई को होने वाले चुनाव में राज्य के रोजगार गारंटी योजना मंत्री संदीपन भुमरे और शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे के बीच सीधी भिड़ेत की स्थिति है।
श्री भुमरे शिंदे समूह के महायुति उम्मीदवार हैं जबकि श्री खैरे उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह वाले महा विकास अघाड़ी के प्रत्याशी हैं। इसके अलावा यहां से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद इम्तियाज जलील तथा वंचित बहुजन अगाडी के अफसर खान और निर्दलीय हर्षवर्द्धन जाधव भी चुनाव मैदान में हैं।
श्री भुमरे 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य प्रमुख महायुति नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार जोरों पर है। वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी श्री जलील के लिए प्रचार कर रहे हैं।
श्रद्धा अशोक
वार्ता
image