Tuesday, May 7 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा जिले में शांतिपूर्ण तरीके मतदान सम्पन्न

कोटा 26 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट पर आज शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
मामूली वाद विवाद को छोड़कर कही से किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों में 1507 बूथों पर प्रातः सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ और शाम छह बजे तक मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके मतदाताओं ने अपनी बारी आने पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाई। इनमें से 755 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी गई।
शांति पूर्ण मतदान के लिए जिले में व्यवस्थाएं चाक चैबन्द रहीं। पर्यवेक्षकगण, संभागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी वेबकास्टिंग के जरिये जिले के संवेदनशील, अति संवेदनशील, वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर निगरानी रखी।
लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत मतदान की व्यवस्थाओं का निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक डॉ. एन वेंकटाचलम एवं पुलिस पर्यवेक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी ने लिया। उन्होंने बाल विद्यालय, मोंटेसरी स्कूल, नयापुरा बाग स्थित विद्यालय सहित अन्य मतदान केन्द्र देखे। सामान्य पर्यवेक्षक ने शंभुपुरा सहित बूंदी जिले के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
रामसिंह, संतोष
वार्ता
image