Thursday, May 2 2024 | Time 12:45 Hrs(IST)
image
राज्य


कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य ग्रीष्मकालीन विशेष रेल चलेगी

कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य ग्रीष्मकालीन विशेष रेल चलेगी

कोटा 19 अप्रैल (वार्ता) रेल प्रशासन ने ग्रीष्मावकाश में भीड़ को कम करने के लिए कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष रेल दोनों दिशाओं में 9-9 फेरे चलाने का निर्णय लिया है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोटा-दानापुर-कोटा ग्रीष्मकालीन विशेष रेल संख्या 09817 कोटा से दानापुर के लिए प्रत्येक शनिवार को 27 अप्रैल से 29 जून तक से कोटा स्टेशन से रात 9.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को सायं 6.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा ग्रीष्मकालीन विशेष रेल प्रत्येक रविवार को 28 अप्रैल से 30 जून तक से दानापुर स्टेशन से रात्रि 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को रात 10.25 बजे कोटा पहुंचेगी।

सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

इस गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, सात शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।

सं रामसिंह , जांगिड़

वार्ता

More News

मुर्मु छह मई को हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी

02 May 2024 | 11:50 AM

धर्मशाला 02 मई (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश में छह मई को यहां केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी। सुश्री मुर्मु दीक्षांत समारोह में 709 छात्रों को उपाधियां प्रदान करेंगे।

see more..
image