Friday, Apr 26 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कोरोना मरीज का प्लाज्मा थेरेपी से किया सफल उपचार

कोल्हापुर, 06 जून (वार्ता) महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला के डॉक्टरों की टीम ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीज का प्लाज्मा थेरेपी से सफल उपचार किया है। जो राज्य में अपनी तरह का अनूठा पहला प्रयोग है। इस सफलता से जिले के कोरोना मरीजों को राहत मिल सकती है।
जिलाधिकारी दौलत देसाई ने शनिवार को एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल (सीपीआर) की डॉक्टरों की टीम ने सीपीआर अस्पताल में भर्ती गंभीर कोरोना पॉजिटिव मरीज पर प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल कर सफलता प्राप्त की है। मरीज तीन दिनों के बाद अब अच्छी स्थिति में है और उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
डॉक्टर वरुण बाफना, हिमायतोलॉजिस्ट ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी आपातकालीन स्थितियों में उपयोग किया जायेगा और अब हम कोरोना मुक्त मरीजों की अनुमति से उनका रक्त लेकर प्लाज्मा से अन्य गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों का उपचार कर सकेंगे।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image