Thursday, May 9 2024 | Time 03:51 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कोरोना वायरस की रोकथाम में नागरिक सहयोग करें: फनसालकर

कोरोना वायरस की रोकथाम में नागरिक सहयोग करें: फनसालकर

ठाणे, 08 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र में ठाणे के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए बुधवार को नागरिकों से लॉकडाउन के सख्ती से पालन में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

श्री फनसालकर ने एक वीडियो संदेश में लोगों से आग्रह किया कि वे बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45000 और मृतकों की 1300 के पार पहुंच चुकी है। उन्होंने इसे गंभीर समस्या बताया और कहा कि लॉकडाउन कोरोना बीमारी की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि दो जुलाई से 11 जुलाई के दौरान शहर में चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियाँ वर्जित हैं।

उन्होंने कहा कि ठाणे शहर में अब तक 11295 मामले है जिसमें से नौपदा-कोपरी में 1,827 और लोकमान्य सावरकर नगर में 1,732 मामले हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक में कोरोना बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर वह नगर निकाय के वार रूम या पुलिस से संपर्क कर सकता है।

राम, यामिनी

वार्ता

image