Wednesday, May 8 2024 | Time 21:57 Hrs(IST)
image
दुनिया


कोरोना से दुनिया में 33,509 मौतें, 704000 संक्रमित

कोरोना से दुनिया में 33,509 मौतें, 704000 संक्रमित

बीजिंग/ जेनेवा/ नयी दिल्ली 30 मार्च (वार्ता) विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 33509 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 704000 लोग इससे संक्रमित हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 107 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1024 हो गयी है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 28 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना के 1024 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,439 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3300 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन से सामने आयी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गयी है और मृतकों का आंकड़ा 10,779 पहुंच गया है।

स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 6528 हो गयी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 78,797 हो गयी है।

ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2640 हो चुकी है जबकि 38309 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।

दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 152 लोगों की मौत हुयी है जबकि 9583 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

अमेरिका में भी यह बीमारी व्यापक रूप से फैल चुकी है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 2191 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 1,32,00 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

चीन के अलावा कोरोना वायरस ने इटली, ईरान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया समेत विश्व के कई और देशों काे अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसके संक्रमण के आधे से अधिक मामले अब चीन के बाहर के हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपाेर्ट के अनुसार चीन के बाद इटली में इस जानलेवा वायरस ने व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार लिये हैं और यहां कोरोना से मरने वाली की संख्या चीन से करीब दोगुना हो चुकी है। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।

कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3626, यूरोपीय क्षेत्र में 21493 , दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 139, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 2668, अमेरिकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 1973 और अफ़्रीकी क्षेत्र में 51 लोगों की मौत हुई है।

राम

वार्ता


More News
अफगानिस्तान में बम धमाका, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान में बम धमाका, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

08 May 2024 | 8:22 PM

फैजाबाद, 08 मई (वार्ता) अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत की राजधानी फैजाबाद शहर में बुधवार को बम धमाके में तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी और अन्य पांच अन्य घायल हो गये।

see more..
सिंगापुर का एफ-16 लड़ाकू विमान एयर बेस पर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

सिंगापुर का एफ-16 लड़ाकू विमान एयर बेस पर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

08 May 2024 | 8:19 PM

सिंगापुर, 08 मई (वार्ता) सिंगापुर एयरफोर्स का एक एफ-16 लड़ाकू विमान बुधवार को तेंगाह एयर बेस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

see more..
image