Tuesday, May 7 2024 | Time 01:15 Hrs(IST)
image
राज्य


केरल में 10 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान हुआ

केरल में 10 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान हुआ

तिरुवनंतपुरम, 26 अप्रैल (वार्ता) केरल की सभी 20 संसदीय सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान हुआ।

केरल के भीषण गर्मी के बावजूद अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं।

चुनाव आयोग कार्यालय के अनुसार पहले तीन घंटों में तिरुवनंतपुरम में 16 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद अट्टिंगल में 17.49, कोल्लम में 15.97, पथानामथिट्टा में 16.43, मावेलिक्कारा में 16.42, अलाप्पुझा में 16.81, कोट्टायम में 16.48, इडुक्की में 15.83, एर्नाकुलम में 16.25, चलाकुडी में 16.72, त्रिशूर में 16.15, पलाक्कड़ 16.62, अलाथुर 15.93, पोन्नानी 13.84, मलप्पुरम 14.98, कोझिकोड 15.45, वायनाड 16.50, वडकारा 14.72, कन्नूर 16.29 और कासरगोड 15.42 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि राज्य मेें शांतिपूर्ण और पारदर्शी एवं स्वतंत्र रूप से मतदान कराने के लिए पूरी तैयारी की हुई है। किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंध व्यवस्था की गई है। राज्य में 1,43,33,499 महिलाओं सहित 2,77,49,159 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 194 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिनमें 25 महिला प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

केरल में वायनाड, पथानामथिट्टा, तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा, अटिंगल और त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्रों में हाई-प्रोफाइल मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वायनाड में जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एनी राजा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता डॉ. शशि थरूर का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से हो रहा है। पथानामथिट्टा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी, माकपा नेता एवं केरल के पूर्व वित्त मंत्री डॉ थॉमस इसाक और मौजूदा कांग्रेस सांसद एंटो एंटनी के खिलाफ लड़ रहे हैं।

पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी त्रिशूर से कांग्रेस नेता के मुरलीधरन और राज्य के पूर्व कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार के खिलाफ भाकपा की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल अलाप्पुझा में भाजपा नेता शोभा सुरेंद्रन के खिलाफ लड़ रहे हैं। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन अट्टिंगल से कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश और माकपा के वीपी जॉय के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

समीक्षा, उप्रेती

वार्ता

More News
ईसीआई ने पंजाब के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की

ईसीआई ने पंजाब के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की

06 May 2024 | 11:53 PM

चंडीगढ़, 06 मई (वार्ता) भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को राज्य के सभी 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सामान्य और पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की।

see more..
कांग्रेस के चरित्र में ही वादाखिलाफी: भजनलाल

कांग्रेस के चरित्र में ही वादाखिलाफी: भजनलाल

06 May 2024 | 11:26 PM

सिकंदराबाद, 06 मई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तेलंगाना में लोगों से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसने यहां विधानसभा चुनाव के दौरान छह ’गारंटियों’ को सौ दिनों में पूरा करने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद यह अपने वादों से पीछे हट गई और जनता को कोई राहत नहीं मिली।

see more..
image