Thursday, May 2 2024 | Time 17:06 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कठुआ-उधमपुर में 11 बजे तक 22.60 प्रतिशत मतदान

जम्मू, 19 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कठुआ-उधमपुर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 16.23 लाख मतदाताओं में से लगभग 22.60 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, बानी में लगभग 25.18 प्रतिशत, बनिहाल में 15.66 प्रतिशत, बसोहली में 19.21 प्रतिशत, भद्रवाह में 26.34 प्रतिशत, बिलावर में 28.51 प्रतिशत, चेनानी में 16.31 प्रतिशत, डोडा में 28.91 प्रतिशत, पश्चिम डोडा में 25.42 प्रतिशत, हीरानगर में 26.45 प्रतिशत, इंदरवाल में 28.56 प्रतिशत, जसरोटा में 26.62 प्रतिशत, कठुआ (एससी) में 22.15 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 31.27 प्रतिशत, पैडर-नागसेनी में 25.21 प्रतिशत, रामबन में 23.03 प्रतिशत, रामनगर (एससी) में 15.31 प्रतिशत, पूर्व उधमपुर में 18.96 प्रतिशत और पश्चिम उधमपुर में 14.05 प्रतिशत मतदान हुआ।
इससे पहले, सुबह पांच जिलों में बारिश के बीच मतदान शुरू हुआ। बारिश के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं।
यहां गुरुवार को शादी के बंधन में बंधे कपिल गुप्ता ने आज सुबह घर लौटने के तुरंत बाद उधमपुर शहर में जम्मू-कश्मीर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग विकास निगम लिमिटेड के परिसर में स्थापित एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान उनका अधिकार है और इसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद यह पहली बड़ी चुनावी लड़ाई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16,23,195 मतदाताओं वाले निर्वाचन क्षेत्र में 2,637 में से कुल 1,472 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
श्रद्धा, यामिनी
वार्ता
image