Tuesday, Apr 30 2024 | Time 20:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कमिश्नरेट पुलिस ने 40 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों का निपटान किया

जालंधर, 17 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के जालंधर में पुलिस ने बुधवार को तस्करों से भारी मात्रा
में जब्त किये गये मादक पदार्थों को नष्ट किया।
पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बुधवार को बताया कि नशे के खिलाफ युद्ध में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 52 ए के तहत केस संपत्ति को औषधि निस्तारण समिति द्वारा नष्ट कर दिया जाता है। स्वपन शर्मा ने कहा कि ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने गांव बीड़ में नशीले पदार्थ के कारोबार से अर्जित संपत्ति को नष्ट कर दिया है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आज नष्ट की गयी नशीली दवाओं में 39.5 किलोग्राम पोस्त भूसी, 2.877 किलोग्राम हेरोइन, 212 गोलियां, 288 कैप्सूल और 90 ग्राम आइस शामिल है। जिले
से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिये कमिश्नरेट पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुये उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के खिलाफ बल द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जा रही है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा एक तरफ नशीली दवाओं की आपूर्ति को जड़ से खत्म करने के लिये कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image