Friday, May 3 2024 | Time 22:08 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कश्मीर एनिगमा ऑफ पैराडाइज में पुराने कश्मीर से नए कश्मीर के सफरनामें को एकसूत्र में पिरोने की कोशिश : आदि ईरानी

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) अभिनेता आदि ईरानी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म कश्मीर एनिगमा ऑफ पैराडाइज के जरिये पुराने कश्मीर से नए कश्मीर के सफरनामें को एकसूत्र में पिरोने की कोशिश की गयी है।
कश्मीर एनिगमा ऑफ पैराडाइज में कश्मीर के लगभग 100 साल के सफर को दिखाने की कोशिश निर्माता निर्देशकों में की है । फ़िल्म कश्मीर एनिगमा ऑफ पैराडाइज की शूटिंग इनदिनों चल रही है । लगभग 100 दिनों के आसपास इस फ़िल्म की शूटिंग होने का अनुमान निर्माता निर्देशक लगा रहे हैं जिनमें से लगभग 70 से 80 प्रतिशत काम लगभग पूरा भी हो चुका है । बाकी की शूटिंग भी अभी जोर शोर से जारी है। फ़िल्म की शूटिंग पर अपने हिस्से की शूटिंग करने पहुंचे अभिनेता आदि ईरानी ने बताया कि फ़िल्म कश्मीर एनिगमा ऑफ पैराडाइज एक बेहद ही खूबसूरत फ़िल्म बन रही है, इसमें युवाओं को भी भरपूर मौका मिला है , इस फ़िल्म में आपको केवल हिंसा नहीं देखने को मिलेगा बल्कि कश्मीर की खूबसूरती, वहां की बर्फीली वादियां, कश्मीर की शादियां , वहां के पारंपरिक परिधान, और कल्चर से भी यह फ़िल्म आपको रूबरू कराएगी ।
फ़िल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक अतुल गर्ग ने कहा,यह फ़िल्म अपनेआप में एक वृहद रूप से दर्शकों के सामने कश्मीर को ग्लोरीफाई करने आ रही है । इस फ़िल्म के माध्यम से आप असली कश्मीर के हालातों का नजदीक से अहसास कर पाएंगे । इस फ़िल्म के अंदर के ड्रामें को देखकर आप कश्मीर के वर्तमान में बने परसेप्शन से आगे निकल जाएंगे और तब आपको असली कश्मीर दिखाई पड़ेगा ।
इटरनल फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म कश्मीर एनिगमा ऑफ पैराडाइज के निर्देशक अतुल गर्ग हैं। इस फ़िल्म में दर्शील सफारी, आदि ईरानी, रजनीश दुग्गल, रजा मुराद, प्रणीत भट्ट, मनीष खन्ना, इनामुलहक, आकांक्षा पूरी, सज्जाद डेलाफ़रोज, राम गोपाल बजाज, अध्ययन सुमन, एमके रैना, आरिफ जकारिया, पवन चोपड़ा,अमित बहल, महेश बलराज, प्रणीत भट्ट, दिलबर आर्य, मोहित कुमार, निहारिका रायजादा, मीर सरवर सहित कई कलाकार हैं।
प्रेम
वार्ता
More News
चुनाव खत्म होने तक काम करेंगे: शाह

चुनाव खत्म होने तक काम करेंगे: शाह

03 May 2024 | 4:11 PM

कोल्हापुर, 03 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महायुति नेताओं और गठबंधन सहयोगियों के पदाधिकारियों को सतर्क रहने तथा चुनाव खत्म होने तक कोई कसर नहीं छोड़ने का सुझाव दिया।

see more..
image